Home देश Railway Platform – निर्दई महिला की करतूत, 3 साल की बच्ची को रेलवे ट्रैक पर धकेला, हैरान कर देगा वीडियो
देश

Railway Platform – निर्दई महिला की करतूत, 3 साल की बच्ची को रेलवे ट्रैक पर धकेला, हैरान कर देगा वीडियो

Railway Platformइंटरनेट की दुनिया कई हैरतअंगेज वीडियो से भरी हुई है कई बार इस तरह की घटना हो जाती है जिस पर हम यकीन नहीं कर पाते हैं। लेकिन इन घटनाओ के वीडियो रिकॉर्ड हो जाते जब हमें यकीन हो पता है। हम ऐसा इसीलिए कह रहे हैं क्यूंकि इन दिनों एक ऐसी ही घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिस पर आप यकीन नहीं कर पाएंगे। दरअसल एक महिला रेलवे प्लेटफार्म पर खड़ी छोटी सी 3 साल की बच्ची को अचानक ही रेलवे ट्रैक पर धक्का दे देती है। ये सारी घटना वहां लगे CCTV में कैद हो जाती है।  

माँ के साथ प्लेटफार्म पर थी बच्ची(Railway Platform) 

दरअसल, इसका एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना अमेरिका के पोर्टलैंड शहर की है. घटना तीन दिन पहले की है जिसका वीडियो सामने आया है जो दुनियाभर में वायरल हो गया. यह सब तब हुआ जब तीन साल की एक बच्ची अपनी मां के साथ पोर्टलैंड के गेटवे ट्रांजिट सेंटर प्लेटफॉर्म पर जा रही थी. 

Also Read – Betul News – लेखचंद यादव आत्महत्या मामले में पुलिस को मिले सुराग

महिला उठी और दे दिया धक्का(Railway Platform) 

ठीक इसी दौरान पीछे बेंच पर बैठी एक महिला उठती है और उस बच्ची को धक्का दे देती है, इसके बाद बच्ची रेलवे ट्रैक पर ही गिर जाती है. बच्ची के गिरते ही वह आरोपी महिला फिर वहीं जाकर बैठ जाती है जबकि बच्ची की मां को समझ नहीं आता कि क्या हो गया. उसे लगा कि वह अपने अआप गिरी है और  वह उसे उठाने लगती है.  

Also Read – PM Candidate – कमलनाथ ने 2024 के लिए घोषित किया PM कैंडिडेट

नहीं बताई  वजह(Railway Platform)

इसके अलावा वहां मौजूद लोग बच्ची को ट्रैक से ऊपर निकालते हैं. गनीमत यह रही कि कोई ट्रेन नहीं आ रही थी. बच्ची को चोटें लगी हैं और उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी महिला को अरेस्ट किया गया है और उसकी मानसिक स्थिति की जांच की जा रही है. बताया गया कि उसने बच्ची को धक्का देने की वजह नहीं बताई है.

Source – Internet 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Kinetic Luna Electric – 50 साल पुरानी काइनेटिक की लूना का अब इलेक्ट्रिक वर्जन में भी लॉन्च होगा

कई साल पहले इंडिया में हलचल मचाने वाली लोकप्रिय इंजन साइकिल ‘लूना...

OnePlus 11 – जून माह में लॉन्च होगा नया वन प्लस का मार्बल जैसी बॉडी वाला स्मार्टफोन

OnePlus 11 – वन प्लस 11 5जी के अपकमिंग फोन को माइक्रोक्रिस्टलाइन...