सीएमओ ने जांच प्रतिवेदन में बताया
बैतूल – Betul News – मुलताई नगर पालिका के खिलाफ पिछले दिनों हुई शिकायतें की जांच पूरी हो गई है। इन जांचों का प्रतिवेदन सीएमओ मुलताई ने सार्वजनिक करते हुए बताया कि नगर पालिका पर लगाए गए आरोप असत्य पाए गए हैं। 9 बिंदुओं पर हुई जांच में जांच अधिकारी के द्वारा बताया गया कि जो आरोप नगर पालिका पर लगे थे उनकी विधिवत जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो गई है कि आरोप निराधार थे।
Also Read – Mansarovar School News – पहली बार लगी दुर्लभ चित्रों की प्रदर्शनी
नगर पालिका परिषद मुलताई सीएमओ नितिन बिजवे ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि पिछले दिनों विभिन्न माध्यम से नगर पालिका आरोप लगाए गए थे जिसकी सूक्ष्मता से जांच कराई गई। इस आरोप में डीजल खरीदी का मामला था जिसमें बताया गया था कि 10 लाख रु. व्यय किया गया। जांच में यह आरोप गलत निकला। और डीजल के जो बिल है वह मात्र 8 लाख 50 हजार 470 रुपए के हैं। दूसरे बिंदु में फ्लैक्स, बैनर के भुगतान को लेकर आरोप लगाया गया था कि 4 हजार 789 नग फ्लैक्स बगैर निविदा के क्रय किए गए थे। जबकि जांच के उपरांत यह स्पष्ट आया है कि विधिवत कोटेशन और प्रचलित दर आधार पर फ्लैक्स और बैनर मुद्रित करवाए गए थे।
Also Read – Lata Mangeshkar – कल गूंजेंगे बैतूल की फिजाओं में लता जी के सदाबहार नगमे
इसी तरह बिलिचिंग पाऊडर खरीदी मामले में भी आरोप लगाया गया था। इसको लेकर जांच में जो तथ्य सामने आए हैं उसमें बताया गया है कि 35 हजार की जनसंख्या के आधार पर शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु बिलिचिंग की आवश्यकता पड़ती है। इस कार्य में जो भी राशि खर्च हुई है वह नियमानुसार की गई है। सेल्फी पाइंट, प्लास्टिक, लाकर, सीसीटीवी कैमरे क्रय खरीदी को लेकर लगाए गए आरोप भी निराधार निकले हैं। यह सभी खरीदी 15 वें वित्त आयोग की राशि से नियमानुसार की गई है। इसके अलावा काऊ केचर खरीदने को लेकर भी नगर पालिका सीएमओ पर आरोप लगाए गए थे जो कि जांच उपरांत बेबुनियाद निकले।
Leave a comment