Home देश Viral Video – बाइक का हुआ Accident, माँ बाप गिरे लेकिन बच्चा आधा Km तक बाइक पर बैठा रहा   
देश

Viral Video – बाइक का हुआ Accident, माँ बाप गिरे लेकिन बच्चा आधा Km तक बाइक पर बैठा रहा   

ऐसे तो देश दुनिया में कई सड़क हादसे होते रहते हैं जिनमे से कुछ काफी भीषण होते हैं तो कुछ नार्मल होते हैं। कहा जाता है की बच्चे भगवान का रूप होते हैं और बच्चों को भगवान बचा लेते हैं इस बात का साक्षात् प्रामाण इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने मिल रहा है जहां एक बाइक का एक्सीडेंट हो जाता है जिसपे माँ बाप और उनका बच्चा सवार है लेकिन हादसे में बाद माँ बाप तो बाइक से गिर जाते हैं लेकिन उनका बच्चा बाइक पर बैठा रहता है और बाइक आधा किलोमीटर तक चलती रहती है। फिर जो कुछ भी आगे होता है वो किसी चमत्कार से काम नहीं हैं। 

Also Read – Lata Mangeshkar – कल गूंजेंगे बैतूल की फिजाओं में लता जी के सदाबहार नगमे

कैमरे में कैद हुआ हादसा(Viral Video) 

दरअसल, इस वीडियो को एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. यह वीडियो रोड पर चल रही एक कार के डैशबोर्ड कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है. इसमें दिख रहा है कि एक व्यस्त सड़क पर एक बाइक दौड़ती हुई जा रही है. उस बाइक पर एक कपल और आगे एक बच्चा बैठा हुआ है. इसी बीच एक स्कूटी से हल्की टक्कर के बाद बाइक पर बैठा कपल अपना संतुलन खो देता है. संतुलन होते ही वह दोनों गिर जाते हैं.

बाइक के साथ आगे तक गया बच्चा(Viral Video) 

उनके गिरने की बावजूद भी उस पर बैठा बच्चा जरा सा भी नहीं हिलता और वह सीधे चला जाता है. इधर यह दोनों गिरते हैं लेकिन सेफ गिरते हैं लेकिन उधर बच्चा बिल्कुल सीधी रेखा में बाइक के साथ चला जा रहा है. हैरानी की बात यह है कि बाइक के दोनों तरफ सड़क पर ट्रक और कारें चल रही हैं. इन सबके बीच वह बाइक सीधी रेखा में जा रही होती है.

Also Read – Maa Tapti Ki Bhakti – ठण्ड-बरसात में भी कम नहीं हो रहा माँ ताप्ती के भक्तों का उत्साह

आगे जा कर हुआ चमत्कार 

वह कहते हैं ना कि जाको राखे साइयां मार सके न कोय. आगे जाकर बाइक खुद ब खुद धीमी होती जाती है और एक डिवाइडर पर रुक जाती है और बच्चा डिवाइडर पर बनी घास पर जाकर गिरता है. यहां बच्चे के माता-पिता सेफ रहते हैं और वहां बच्चा गिरता है वह भी सेफ रहता है. इसके बाद वहां भीड़ लग जाती है और सब मिलकर बच्चे को उठाते हैं. यह वीडियो कुछ पुराना बताया जा रहा है जो वायरल हो रहा है.

Source – Internet 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Oppo Reno 10 – सीरीज होगी भारत में लॉन्च, जाने इसके फीचर्स और डिजाइन

Oppo Reno 10 – अगले महीने लॉन्च होने वाले कई स्मार्टफोन सीरीज...

Farming – कम पानी में धान की खेती करना चाहते हैं तो अभी सीधी बुवाई की तैयारी

Farming – भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान ने वैसे तो इस...

Sawan Upay – इस बार सावन में करें ये 5 उपाय, आपकी सारी मन्नतें होगी पूरी

Sawan Upay – वैसे तो हिंदू धर्म में सावन का महीना बहुत...