Betul News – बैतूल – आज के समय में लोग जन्मदिन एवं विवाह वर्षगांठ पर अनर्थक अपव्यय कर संस्कृति के साथ साथ सामाजिक परिवेश को भी खराब कर रहे हैं जिसके कारण संस्कृति प्रदुषित हो रही है। पंरतु ठीक इसके विपरित समाज को अच्छी दिशा देने के उद्देश्य को लेकर समाजसेवी आरडी माकोडे बीमा अभिकर्ता ने अपने जन्मदिन पर अनर्थक अपव्यय ना कर गौठाना स्कूल के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को शौक्षणिक सामग्री भेंट की गई।
- Also Read – Electricity Bill In 1940 – 83 साल पहले आता था मात्र इतना बिजली बिल, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
आगामी परीक्षाओं को देखते हुए परीक्षा उपयोगी पुस्तकें, पेन व कापियां सभी छात्र छात्राओं को भेंट की गई। साथ ही पुस्तकालय के लिए पुस्तकें भी भेंट की गई। इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी नवनीत गर्ग व शिक्षक मदनलाल डढोरे ने कहा कि ऐसे आयोजनों से निश्चित ही आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे अपने आप को छोटा महसूस नहीं करेंगे व बच्चों में पढ़ाई के प्रति लगाव भी बढ़ेगा। श्री माकोड़े के द्वारा किया गया प्रयास सराहनीय है। इस अवसर पर तनवीर खान, मोनिका वर्मा, श्वेता निरापुरे, जयश्री मेश्राम, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष सरिता तुमडाम सहित अनेक गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Leave a comment