Tractor Ka Video – सोशल मीडिया पर कई तरह के तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिस तरह से आज का ये दौर इंटरनेट का हो गया ऐसे में छोटी से छोटी घटना भी सेंसेशन बन जाती है। जैसे की इन दिनों एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जहाँ फ्रेम में नजर आ रहा है की एक ट्रैक्टर पहले तो खुद बा खुद स्टार्ट हो जाता है और सीधे आगे बढ़ने लगता है और सीधे कांच तोड़ते हुए शोरूम में जा घुसता है।
दरअसल, यह पूरी घटना उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां एक शख्स किसी काम से थाने के पास गया हुआ था. वहां उसने अपना ट्रैक्टर एक शोरूम के सामने खड़ा कर दिया. सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि यह ट्रैक्टर खड़ा था और फिर अचानक अपने आप स्टार्ट होकर सामने की तरफ चल पड़ा. ट्रैक्टर ने सामने बने शोरूम के गेट पर जाकर धक्का मारा और उसका दरवाजा चूर-चूर हो गया, इतना ही नहीं ट्रैक्टर यहीं तक नहीं रुक रहा था.
शख्स ने दिखाई सूझबूझ | Tractor Ka Video
शोरूम में मौजूद एक दूसरा शख्स तेजी से ट्रैक्टर के पास आया और उसका ब्रेक दबा देता है और एक अन्य व्यक्ति ट्रैक्टर को बंद करने की कोशिश करता रहा. आखिरकार किसी तरह ट्रैक्टर का तार काटकर उसे रोका गया तब जाकर सब शांत हुए लेकिन तब तक ट्रैक्टर काफी नुकसान पहुंचा चुका था.
Leave a comment