राठौर परिवार की अनुकरणी पहल
Betul News – बैतूल – इंसान से बढ़कर कोई इंसान नहीं है, घर में मां है तो पूजा करो उनकी, मां से बढ़कर कोई भगवान नहीं है। मां हमारी पहली गुरू होती है और उसका कर्ज इंसान कभी नहीं चुका पाता है। जब मां दुनिया से विदा हो जाती है तो उसका आभाष हमेशा साथ रहता है। 5 मार्च को राठौर समाज के जिलाध्यक्ष अनिल राठौर और अग्रसेन ग्रुप आफ इंस्ट्टीयूट के संचालक ओमप्रकाश राठौर की माता जी स्व.श्रीमती चम्पा बाई राठौर का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। 17 मार्च को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
शुरू की अनुकरणी पहल | Betul News
आमतौर पर श्रद्धांजलि और तेरव्ही में मृत्युभोज दिया जाता है, लेकिन राठौर परिवार ने इन रूढिवादी प्रथाओं से हटकर एक अनुकरणी पहल शुरू की है। मां के निधन पर उन्हें रक्तदान कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। राठौर समाज के जिलाध्यक्ष अनिल राठौर ने बताया कि 17 मार्च को केशर बाग में शाम 4 बजे श्रद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके पहले 2 बजे से 5 बजे तक रक्तदान शिविर आयोजित किया है। उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्य, रिश्तेदार और समाज के इच्छुक सदस्य रक्तदान कर मां को श्रद्धांजलि देंगे।
शिविर में आकर कर सकते है रक्तदान | Betul News
उन्होंने यह भी अपील की है कि जो भी रक्तदाता रक्तदान करना चाहता है वह इस शिविर में आकर रक्तदान कर सकता है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में रक्तदान को लेकर ओमप्रकाश राठौर ने बताया कि अस्पतालों में कई बार रक्त की कमी के कारण मरीज अपनी जान गंवा देते हैं। मां को श्रद्धासुमन के साथ ही रक्तदान से जरूरतमंद मरीजों की मदद हो जाएगी, यही हमारी मां के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है।
राठौर समाज के जिलाध्यक्ष अनिल राठौर ने बताया कि माता जी श्रीमती चम्पा बाई राठौर के निधन पर मंगलवार को ताप्ती घाट पर दसक्रिया कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान मां की स्मृति में 11 फलदार पौधे लगाए गए और इन पौधों को पालने के लिए भी संकल्प लिया गया।
Leave a comment