Home बैतूल आस पास Holi Celebration 2023 – ग्रामीणों ने उत्साह के साथ मनाया होली का त्यौहार
बैतूल आस पास

Holi Celebration 2023 – ग्रामीणों ने उत्साह के साथ मनाया होली का त्यौहार

जगह-जगह पर फाग गीतों से माहौल हुआ खुशनुमा

Holi Celebration 2023भीमपुर विकासखंड में रंगों का त्योहार होली बुधवार को रंभा में हर्षोल्लास से मना। वहीं, बुधवार को होलिका दहन भी पारंपरिक तरीके से मनाया गया। गांव भर में होली मिलन कार्यक्रमों की धूम रही। बड़े-बूढ़े भी एक दूसरे को रंग से सरोबार करने में बच्चों से पीछे नहीं रहे। बच्चों ने जो भी जिधर से गुजरा बिना रंगे वापस नहीं लौटा। रंग, कीचड़ जो भी मिला उसी से लोग स्वागत करने लगे। इतने रंग बरसे की गांव की मुख्य सडक़ों से लेकर गलियां तक रंगीन हो गयीं। गांव में गुरूवार दोपहर से गांवों में शाम तक यह दौर चलता रहा।

दोपहर के बाद पलस्या सरपंच सोमा बारस्कर व अजजा मोर्चा जिला महामंत्री विनोद वर्टी ने रंग छोड़ दिया और गुलाल का पैकेट पकड़ लिया पानी का सदुपयोग करना है, पानी को बचाना और इसके साथ ही शुरू हुआ खिलाने-पिलाने और बधाइयों का दौर। सुंदर व आकर्षक कपड़ों में सज-धज कर लोग एक दूसरे को अबीर लगाकर बधाई देने लगे और आशीर्वाद लेने लगे।

परंपरा के अनुसार छोटे बड़ों को पैर पर गुलाल देकर उनसे आशीर्वाद ले रहे थे, तो बड़े तिलक लगाकर बधाई दे रहे थे। पुरानी बातों को दरकिनार कर लोग एक दूसरे के गले मिले और होली की शुभकामनाएं देते हुए रंग खेला। गांव में युवाओं के अलग-अलग समूह होली खेलते नजर आए। होली की मस्ती से स?कों पर दिखाई दी, बल्कि बच्चे बच्चे गली-मुहल्लों में भी जमकर धमाचौक?ी हुई। ग्रामीण इलाकों में भी युवाओं की टोली घर-घर जाकर एक दूसरे के रंग लगाते दिखाई दी फाग गा कर फगुवा लिया

घर में बने पकवानों का लोगों ने लुत्फ उठाया | Holi Celebration 2023

होली के पकवान का भी लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। घर की महिलाएं अहले सुबह से ही घर की साफ-सफाई के बाद तरह-तरह के पकवानों के लिए किचन में व्यस्त देखी गई। सभी सामग्री को एकत्रित करने के बाद महिलाएं पकवान बनाने की तैयारी में जुट गई। गृहिणियों द्वारा पुआ, पूरी, दही बड़ा व तरह तरह की सब्जियों को बनाने का काम दोपहर तक जारी रहा। घर में बने पकवानों का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया।

बच्चों ने भी खूब खेली होली | Holi Celebration 2023

ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों ने जोरदार होली के साथ-साथ गुलाल वाली रंगो की होली भी खेली। ग्रामीण क्षेत्रों में दिन भर लोगों ने एक-दूसरे को खूब रंग गुलाल लगाया हुड़दंग मचाया। सुबह से ही गली-गली में बच्चों की टोली रंग भरी पिचकारी लेकर निकले और एक-दूसरे पर रंग डालना शुरू कर दिया। हालांकि,शहरवासी इस तरह की होली को लोग पसंद नहीं करते हैं पर गांव में यही हुआ।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Betul News – थैली मेरी सहेली पोस्टर का किया विमोचन

Betul News – बैतूल – महावीर इंटरनेशनल बैतूल संकल्प द्वारा विश्व पर्यावरण...

Swimming Championship – नीमच में है राज्य स्तरीय स्विमिंग चैम्पियनशिप

Swimming Championship – बैतूल – मध्यप्रदेश स्वीमिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में 51...

Betul News – जन्मदिन पर स्व. विनोद डागा को किया याद

Betul News – बैतूल – पूर्व विधायक एवं जिले के लोकप्रिय कांग्रेस...