बेटा-बहू से मिलने के लिए इंदौर के गए थे माता-पिता
Betul Crime – बैतूल – अपने बेटे-बहू से मिलने के लिए एक शिक्षिका अपने पति के साथ इंदौर गई हुई थी। सूने आवास को देखकर चोरों ने बीती रात्रि में सेंध लगाई और नगदी सहित आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया है। चोरी का पता उस समय चला जब वह इंदौर से वापस आए। उन्होंने चोरी की शिकायत पुलिस में की है जिसके बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
सूना था आवास | Betul Crime
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के शहर के चक्कर रोड इलाके में सोनाहिल कॉलोनी में सरस्वती स्कूल कालापाठा में कार्यरत शिक्षिका शारदा जैसवाल अपने पति महेश जैसवाल के साथ रहती है। बुधवार शिक्षिका अपने इंदौर में रहने वाले बहु बेटे से मिलने इंदौर गई थी। इसी बीच बेटे का फोन आ गया की पापा आप भी इंदौर आ जाए।
नगदी-जेवरों पर किया हाथ साफ | Betul Crime
इस पर महेश जैसवाल भी शुक्रवार रात इंदौर चले गए। आज सुबह यह दंपती इंदौर से लौटे तो घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। दंपती ने घर में प्रवेश किया तो घर का सारा सामान कपड़े बिखरे पड़े थे। यहां सुने मकान में चोरों ने धावा बोलकर सोने, चांदी के जेवरात, नकदी और नए कपड़ों पर हाथ साफ कर दिया।
- Also Read – Betul Crime News – फांसी पर झूला युवक, मौत
पुलिस ने किया मौका मुआयना | Betul Crime
महेश जैसवाल ने बताया की चोर उनकी पत्नी का मंगलसूत्र, पायल, अंगूठियां और 23 हजार रुपए नकद चुरा ले गए। चोरों ने शिक्षिका के पति के नए कपड़ों पर भी हाथ साफ कर दिया। दंपती ने चोरी की रिपोर्ट कोतवाली थाने में की है। जिसके बाद टी आई अजय सोनी ने मौका मुआयना किया है। जांच के लिए एफ एस एल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
Leave a comment