Sanjeevani Clinic – बैतूल – स्वास्थ्य विभाग अगले महीने 3 संजीवनी क्लीनीक शुरू करने जा रहा है। इन क्लीनीक के भवन बनकर तैयार हो गए है। नगर में तीन जगहों पर संजीवनी केन्द्र के भवनों का निर्माण लगभग पूरा होने की कगार पर है। अगले महीने टिकारी और स्वीपर कॉलोनी में ये संजीवनी केन्द्र शुरू हो सकते हैं। अगले महीने मई तक ये भवन बन जाएंगे, इसके बाद स्वास्थ्य विभाग को नगरपालिका की ओर से हैंडओवर कि, जाने के बाद इन भवनों में उपचार शुरू हो जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग ने नगरपालिका को निर्माण एजेंसी नियुक्त कर शहर में टिकारी, हमलापुर और स्वीपर कॉलोनी में भवन बनाने शुरू किए हैं। लोगों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य सेवाएं देने नपा तेजी से निर्माण करा रही है। टिकारी के दो और स्वीपर कॉलोनी के संजीवनी क्लीनिक भवन का निर्माण लगभग पूरा होने की कगार पर है। मई तक निर्माण पूरे होने के आसार हैं।
- Also Read – Fresh Vegetable Video – इस तरह आपकी सेहत के साथ हो रहा खिलवाड़, ऐसी दिखती है सब्जी फ्रेश
पहले चलते थे किराए के मकान में | Sanjeevani Clinic
स्वास्थ्य विभाग ने 2 क्लीनिक टिकारी में बनाने का अनुरोध नपा से किया था। इसीलिए टिकारी में मलेरिया अस्पताल के पीछे के हिस्से में 2 क्लीनिक बना रही है। इसी तरह नपा ने स्वीपर कॉलोनी में लंबे समय से खाली पड़ी जमीन पर भी भवन लगभग बना दिया है। पूर्व में भी हमलापुर और गंज क्षेत्र में नपा ने क्लीनिक बनाए थे। लेकिन 2015 में इनका संचालन अलग – अलग कारणों से बंद कर दिया था। हमलापुर में किराए का मकान लेकर क्लीनिक शुरू किया था। बाद में मकान मालिक ने किराया नहीं मिलने के कारण इसे खाली करवा लिया था।
- Also Read – Kisan Ka Desi Jugad – भेड़ बकरी चराने का ये नायब तरीका देखा नहीं होगा, देसी जुगाड़ की मिसाल
इन क्लीनीक में डॉक्टर सहित स्टॉफ की होगी नियुक्त | Sanjeevani Clinic
नगरपालिका को जमीन चिन्हित कर वर्क ऑर्डर जारी करने में थोड़ी अढ़चनें आई थीं, लेकिन जमीन चिन्हित होने और वर्क आर्डर के बाद अब काम ने तेजी पकड़ ली है। नपा भवन बनाकर स्वास्थ्य विभाग को देगा, इसके बाद स्वास्थ्य विभाग इनका संचालन करने के लिए प्रत्येक संजीवनी क्लीनिक में डॉक्टर समेत चार कर्मचारियों को तैनात कर लोगों का उपचार करेगा।
स्वास्थ विभाग ने कर्मचारियों को तैनात करने की तैयारी कर ली है। नपा सीएमओ अक्षत बुंदेला ने बताया कि संजीवनी क्लीनिक के भवनों का निर्माण लगभग पूरा होने को है। मई महीने मे तीन क्लीनिक भवनों का निर्माण लगभग हो जाएगा। प्रत्येक संजीवनी क्लीनिक भवन लगभग 24 से 25 लाख से बन रहा है।
Leave a comment