Wednesday , 5 February 2025
Home Uncategorized Musical Night: सुरो के संगम की तैयारी पूर्ण
Uncategorized

Musical Night: सुरो के संगम की तैयारी पूर्ण

सुरो के संगम की तैयारी

कल होगी शानदार म्यूजिकल नाइट

Musical Night: बैतूल। जिले के इतिहास में 11 जनवरी का नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज किया जाएगा। कल होने वाले सुरो के संगम की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। स्टेडियम में भव्य म्यूजिकल नाइट का आयोजन होने जा रहा है। आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। संतुलन समिति के अध्यक्ष सजल प्रशांत गर्ग ने बताया कि दिव्यांगों के सहायतार्थ सामाजिक संस्था संतुलन के द्वारा बड़े स्तर पर इस म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन का सभी को बेसब्री से इंतजार है ताकि वह सुरो के संगम का आनंद उठा सके।


स्टेज-साउंड- लाईटिंग-ट्रस तैयार


आयोजन समिति के सदस्य एवं बैतूलबाजार नगर पालिका के ब्रांड एम्बेसेडर एवं आयोजन समिति के सदस्य विनय वर्मा ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में कल होने वाली म्यूजिकल नाइट के लिए शानदार स्टेज तैयार हो चुका है। इसके अलावा नागपुर से साउंड सिस्टम बुलाया गया है और लाईटिंग सहित ट्रस इटारसी से मंगाया गया है। स्टेज, साउंड और लाईटिंग की व्यवस्थित फिटिंग होने के बाद इनका तकनीकी इंजीनियरों ने निरीक्षण भी कर लिया है ताकि कहीं कोई कमी नहीं रह सके। कुल मिलाकर शानदार आयोजन को लेकर समिति के पदाधिकारियों द्वारा हर बारीकी से व्यवस्था बनाई जा रही है।


कल पहुंचेंगे म्यूजिकल नाइट के सिंगर


आयोजन समिति के सदस्य मुन्ना सिंह (संजीव सिंह)बगडोना ने बताया कि संतुलन समिति के तत्वावधान में की जा रही म्यूजिकल नाइट के लिए कल अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ढोलक वादक गिरीश विश्वा के अलावा इंडियास गॉट टेलेंट फेम इशिता विश्वकर्मा, इंडियन आयडल फेम सवाई भट्ट, आशीष कुलकर्णी, सिरीश भागवतुला बैतूल पहुंचेंगे और रात्रि 7:30 बजे से म्यूजिकल नाइट में अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे। श्री सिंह ने बताया कि सिंगरों का समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा।


दुल्हन की तरह सजा स्टेडियम


11 जनवरी को होने वाली म्यूजिकल नाइट के लिए संतुलन समिति द्वारा पूरे स्टेडियम में आकर्षक रोशनी की व्यवस्था की गई है जिससे पूरा स्टेडियम जगमग होने लगा है। इसके साथ ही सभी गेटों पर नंबर और नाम के होर्डिंग्स भी लगा दिए गए हैं जिससे कि म्यूजिकल नाइट में आने वाले श्रोताओं को पास के अनुसार ही अपनी श्रेणी में बैठने परेशानी ना हो सके। इसके अलावा पूरे स्टेडियम में कुर्सियां भी लगा दी गई है। साथ ही चारों ओर पर्दे भी लगाए गए हैं ताकि शीत लहर से श्रोताओं को अत्यधिक ठण्ड का एहसास ना हो सके। कुल मिलाकर पूरे स्टेडियम में को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है जो कि देखने में बेहद आकर्षक नजर आ रहा है।


आधा घंटा पहले सुरक्षित कर ले स्थान


आयोजन समिति के सदस्य एवं लोन्हारी कुंबी समाज युवा इकाई के वरिष्ठ पदाधिकारी पंकज साबले ने संगीत प्रेमियों से अपील की है कि जिन के पास प्रवेश पास हैं वे कृपया कार्यक्रम चालू होने के आधा घंटे पहले अपना स्थान सुरक्षित करवा ले ताकि बिना किसी परेशानी के कार्यक्रम का आनंद ले सके। उन्होंने बताया कि स्टेडियम में म्यूजिकल नाइट 11 जनवरी को 7:30 बजे प्रारंभ हो जाएगी इसलिए श्रोताओं से अपील की जाती है कि वे समय का ध्यान रखें। श्री साबले ने बताया कि जिस व्यक्ति के पास जिस श्रेणी का पास है उन्हें उसी गेट से प्रवेश करना होगा।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Budget: बजट में 12.75 लाख तक इनकम टैक्स में छूट

कैंसर की दवाईयां भी होंगी सस्ती, शेयर बाजार गिरा नई दिल्ली(ई-न्यूज)। वित्त...

Betul news:लश्करे ट्रस्ट की अनुकरणीय पहल: जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा में देंगे सहयोग

माता-पिता के सपनो को साकार कर रहे डॉ. मनीष लश्करे बैतूल। शिक्षा...

Cold: ठंड का मौसम एक बार फिर से अपने तेवर दिखाएगा

Cold: उत्तर भारत में ठंड का मौसम एक बार फिर से अपने...

Varieties: बीमारियों से बचाने लगाई गेहूं की 36 किस्में

Varieties: यह एक महत्वपूर्ण रिपोर्ट है, जो मध्यप्रदेश के सागर जिले के...