Blu Smart – ब्लूस्मार्ट ने देश में ऐसे शुरूआत की देश की पहली इलेक्ट्रिक कैब सर्विस का सफर जो की उबर और ओला को काफी पिछे छोड़ चुकी है ये इलेक्ट्रिक कैब की सर्विस इस सर्विस का सफर उबर और ओला से कम भी है
जिससे की इस इलेक्ट्रिक कैब सर्विस का सफर लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इसलिए लोगों ने भी उबर और ओला को छोड़कर इस इलेक्ट्रिक कैब सर्विस के सफर को सराहा है और इसमें सफर करना पंसद कर रहे है।
ब्लू स्मार्ट मोबेलिटी | Blu Smart
भारत देखने में आ रहा है कि यहां के लोग बड़ी तेजी से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर बढ़ रहा है। इस खंड में ब्लू स्मार्ट मोबिलिटी एक बड़ा नाम बन चुका है। आइए हम इस ब्लू स्मार्ट मोबिलिटी के बारे में इस कंपनी के सीओओ से जानते हैं कि उनके इस ईवी ब्रांड का सफर कैसे रहा।
लोगो में इलेक्ट्रिक गाड़िया बेहतर पंसद मानी जा रही है | Blu Smart
पेट्रोल और डीजल के बढ़ते हुए दामों को देखते हुए लोग दूसरे ऑप्शन की ओर रुख कर रहे हैं। इस मामले में इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेहतर पसंद मानी जा रही हैं। भारत में भी इनका चलन बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है।
हालांकि, देश में ईवी इकोसिस्टम इतना मजबूत नहीं है, फिर भी इसलिए इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री में ये एक बड़ी संकट बना हुआ है। लेकिन ब्लू स्मार्ट ने इस संकट का तोड़ निकाला ढूंढ निकाला है
]और देश के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक बेड़ा और तेज चार्जिंग स्टेशनों के सबसे बड़े नेटवर्क की शुरुआत की। आज की ब्रांड स्टोरी में बात करते हैं ब्लू स्मार्ट मोबिलिटी के सीओओ जो इस वीडियो में कंपनी के सफर के बारे में बताएंगे।
Source – Internet
Leave a comment