Thursday , 23 October 2025
Home Uncategorized Madhya Pradesh: सरकारी स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र की एडमिशन प्रक्रिया 20 से 31 मार्च तक
Uncategorized

Madhya Pradesh: सरकारी स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र की एडमिशन प्रक्रिया 20 से 31 मार्च तक

सरकारी स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र

Madhya Pradesh : भोपाल: प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 20 मार्च से 31 मार्च तक एडमिशन की प्रक्रिया चलेगी। 1 अप्रैल से नया सत्र शुरू हो जाएगा।

स्कूलों को क्या करना होगा?

  1. कैचमेंट क्षेत्र में संपर्क:
    • स्कूल के शिक्षकों को अपने कैचमेंट क्षेत्र के सभी विद्यार्थियों को फिर से प्रवेश के लिए प्रेरित करना होगा।
    • इसके लिए अभिभावकों और विद्यार्थियों को व्यक्तिगत रूप से संदेश भेजने होंगे।
  2. शिक्षण गतिविधियों का निर्धारण:
    • नए सत्र में पढ़ाई के साथ प्रार्थना सभा को भी अनिवार्य किया गया है।
    • इसमें राष्ट्रगान, मध्यप्रदेश गान, महापुरुषों की जयंती और पुण्यतिथि की जानकारी दी जाएगी।
    • इसके अलावा उस दिन का पंचांग और कैलेंडर भी बताया जाएगा।

रिजल्ट के आधार पर अस्थायी प्रवेश

  • परीक्षाएं समाप्त होने के बाद कक्षा 8 से 11 तक के छात्रों को अस्थायी प्रवेश दिया जाएगा।
  • विद्यालयों को यह सुनिश्चित करना होगा कि 31 मार्च तक सभी छात्रों का प्रवेश हो जाए।

4 अप्रैल को शाला प्रबंधन समिति की बैठक

  • 4 अप्रैल को शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की बैठक आयोजित होगी।
  • इस बैठक में पूर्व छात्रों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
  • इस दौरान अध्ययन-अध्यापन की प्रस्तावित कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
  • स्कूलों में सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा।

प्रचार-प्रसार पर जोर

  • शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया है कि एडमिशन और अन्य गतिविधियों की जानकारी प्रचार-प्रसार के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाई जाए
  • इसमें पोस्टर, सोशल मीडिया, स्थानीय जनप्रतिनिधि और अभिभावक मीटिंग्स के माध्यम से जागरूकता फैलाई जाएगी।

उद्देश्य

  • नए सत्र से पहले शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाना।
  • स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाना
  • समग्र विकास के लिए खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देना।

मध्यप्रदेश सरकार के इस निर्णय से शिक्षा व्यवस्था को अधिक सुव्यवस्थित और प्रभावी बनाने की कोशिश की जा रही है। एडमिशन प्रक्रिया को समय पर पूरा करने के साथ-साथ अध्ययन, प्रार्थना सभा, और खेल गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जाएगा।

source internet…  साभार…. 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Cabinet meeting: पांच जिला अस्पतालों में बढ़ेंगे बेड, 810 नए पदों पर भर्ती

किसानों को जीरो ब्याज पर लोन जारी रहेगा Cabinet meeting: भोपाल। मुख्यमंत्री...

Sensitive: प्रदेश के 63 संवेदनशील थानों में बैतूल के आमला-सारनी शामिल

गृह विभाग के नोटिफिकेशन के बाद पुलिस को करनी और निगरानी Sensitive:...

Bhai Dooj: भाई-बहनों ने ताप्ती में स्नान कर लिया यमदेव का आशीर्वाद

Bhai Dooj: खेड़ी सांवलीगढ़। कार्तिक मास के दीपावली पर्व के बाद यम...

Decline: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी में भारी गिरावट, इंदौर सराफा में भी दाम लुढ़के

Decline: इंदौर। अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में लगातार दूसरे दिन सोने-चांदी के दामों...