Wheat: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जबलपुर जिले के उमरिया ग्राम में अत्याधुनिक गोशाला का भूमिपूजन किया और इस अवसर पर किसानों के लिए कई अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि सरकार 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदेगी, जिसे आगामी वर्षों में 2800 रुपये प्रति क्विंटल किया जाएगा। इसके अलावा, धान किसानों को प्रति हेक्टेयर 2000 रुपये या प्रति बीघा 400 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने इस गोशाला को “देवधाम” बताते हुए बेसहारा एवं अपाहिज गोवंश के संरक्षण का संकल्प लिया। उन्होंने किसानों को अच्छी नस्ल के बछड़े देने और प्रदेश को देश का नंबर एक राज्य बनाने की प्रतिबद्धता जताई।
युवाओं को रोजगार और शिक्षा में सहयोग
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 2028 तक 70% युवाओं को रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बताया कि सरकार 2.70 लाख सरकारी पदों को भरने के लिए कार्य कर रही है, साथ ही अशासकीय क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे।
इसके अलावा, 21 फरवरी को प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों से 12वीं पास करने वाले विद्यार्थियों को 25,000 रुपये की आर्थिक सहायता लैपटॉप खरीदने के लिए दी जाएगी।
ऊर्जा और पर्यावरण क्षेत्र में नए प्रोजेक्ट
मुख्यमंत्री ने संजय गांधी ताप विद्युत गृह में 660 मेगावाट की नई इकाई के निर्माण की घोषणा की। वर्तमान में यहां पांच इकाइयों से 1340 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है, जिसे बढ़ाकर प्रदेश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा किया जाएगा।
इसके साथ ही, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बाहर एक चिड़ियाघर और रेस्क्यू सेंटर बनाने की भी घोषणा की गई, जिससे बीमार और बूढ़े बाघों का बेहतर इलाज संभव हो सकेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री को चित्रकार रूपा बैगा और सकून बैगा द्वारा बनाई गई पारंपरिक बैगा चित्रकला की भेंट भी दी गई।
source internet… साभार….
Leave a comment