Wednesday , 12 March 2025
Home Uncategorized Gang: ट्रेनों में चोरी करने वाला महाराष्ट्र का गिरोह पकड़ाया
Uncategorized

Gang: ट्रेनों में चोरी करने वाला महाराष्ट्र का गिरोह पकड़ाया

ट्रेनों में चोरी करने वाला महाराष्ट्र

आरोपियों से 6.59 लाख के जेवर किए जब्त

Gang: बैतूल जीआरपी थाना आमला ने ट्रेनों में सोने-चांदी के जेवरात चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों से 6.59 लाख रुपए के जेवरात बरामद किए हैं। एसपी राहुल लोढ़ा के निर्देश पर थाना प्रभारी प्रमोद पाटील के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। मुख्य आरोपी महाराष्ट्र के अमरावती निवासी अशफाक है। वह ट्रेन में सो रही महिला यात्रियों के पर्स चुराता था। फिर चोरी का माल सर्राफा व्यापारियों को कम कीमत में बेच देता था।

2.09 लाख रुपए का था सामान


10 मई को मोंडवाना एक्सप्रेस में यात्री ज्योति किस्नार से सोने का हार, कान के झुमके, नगदी और मोबाइल फोन चोरी किया। इनकी कीमत 6.31 लाख रुपए थी। 3 अक्टूबर को सिकंदराबाद एक्सप्रेस में यात्री तारिका अनवर का ट्रॉली बैग चुराया। इसमें सोने का हार, एक लाख रुपए नगद और चांदी की पायल समेत 2.09 लाख रुपए का सामान था।


दोनों को किया गिरफ्तार


तकनीकी विश्लेषण से अशफाक खान की पहचान हुई। पूछताछ में उसने दोनों वारदातें स्वीकार कीं। कुछ जेवरात उसके घर से और कुछ उसके साथी मोहम्मद अनीस के घर से बरामद हुए। अनीस अचलपुर, अमरावती का रहने वाला है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अन्य खरीददार अब्दुल रऊफ की तलाश जारी है। इस मामले में एसआई प्रमोद पाटील, हेड कॉन्स्टेबल रविश यादव और दिलीप नरवरे की अहम भूमिका रही।


इनको किया गिरफ्तार


जीआरपी ने अशफाक पिता जुमा खान उम्र 33 वर्ष निवासी चपरासीपुरा सागर नगर थाना फैजलपुरा जिला अमरावती महाराष्ट्र, मो. अनिस पिता अब्दुल समद उम्र 31 साल निवासी समस्सपुरा थाना अचलपुर जिला अमरावती महाराष्ट्र (91/24) किया है। वहीं अब्दुल रउफ पिता अब्दुल समद उम्र 33 वर्ष निवासी कोहिनुर ज्वैलर्स जिला अमरावती महाराष्ट्र (अपराध 91/24 में फरार है)


यह आभूषण किए जब्त


आरोपियों से एक सोने का द्वार वजनी 5 तौला रत्रिमती 3,60,000/ रुपये व एक जोडी सोने के झुमके राजनी, तौला कीमती 2,16,0000 रु वुत मशरुका 5,76,000 रु (मो. अनिस के घर से जप्त), 2. 222/24 धारा 305 (सी) बीएनएस एक सोने का हार वजनी 2 तौला कीमती 80,000 रु एक जोडी चांदी की पायल वजनी 30 ग्राम एवं कीमती 3600 रु कुल कीमती 83600 रु (अश्फाक के घर से जप्त) (कुटा 659600.00 रु का मझरुका बसमद) किया।


इनकी रही भूमिका


चोर गिरोह को पकडऩे में एसआई प्रमोद पाटील, प्रधान आरक्षक 113 रविश यादव, प्रधान आरक्षक 268 दिलीप रघुवंशी, आरक्षक 434 कुलदीप लोटे, आरक्षक 277 दिलीप नस्वरे , आरक्षक 97 खुशरू बर्रे, आरक्षक 330 पवन यादव जीआरपी थाना आमला की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Diesel theft: डीजल चोरी की घटनाएं बढ़ी

घोड़ाडोंगरी में ट्रक से 16 सेकेंड में ईंधन गायब Diesel theft: डीजल...

Arrested: गौ-तस्करी का प्रयास विफल

थाना मोहदा पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार Arrested: दामजीपुरा/थाना मोहदा...

Reward: लहसुन चोरी करने वाले चोर पर किसान ने रखा 50 हजार का इनाम

Reward: खेड़ीसावलीगढ़ । समीपस्थ ग्राम जीन बोरगांव निवासी रितेश खा के बिटिया...

Crop ruined: किसानों की चिंता: टमाटर-गोभी के दाम गिरने से खेतों में फसल बर्बाद

Crop ruined: आठनेर- रसोई में सबसे ज्यादा पसंद करने वाली सब्जी टमाटर...