Respect: बैतूल। प्राचीन शिव मंदिर लल्ली चौक कोठीबाजार बैतूल में महाशिवरात्रि के अवसर पर दिन भर प्रसादी वितरण का आयोजन किया जाता है। श्रीराम मंदिर, शिव मंदिर, राधा-कृष्ण मंदिर, छोटा श्री राममंदिर, पार्वती भवन एकीकृत ट्रस्ट द्वारा शिव मंदिर के व्यवस्था का संचालन किया जाता है। मंदिर में सक्रिय श्रद्धालु एवं समाजसेवी संजय पगारिया एवं विवेक जैन ने बताया कि इस बार महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हमारे ईश्वर स्वरूप बुजुर्गों का सम्मान मंदिर प्रांगण में किया जाएगा। मंदिर के व्यवस्थापक पं. बबलू पांडे ने बताया कि कार्यक्रम कल दिन बुधवार को सुबह 11 बजे किया जाएगा। गौरतलब है कि कोठीबाजार क्षेत्र में शिवरात्रि के दिन सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लग जाता है। और दिन भर प्रसादी वितरण किया जाता है। इसके अलावा श्रद्धालुओं द्वारा सैकड़ों लीटर गन्ने का रस मंदिर प्रांगण में वितरित किया जाता है।
Leave a comment