भोलेनाथ की पूजा अर्चना के साथ ही हुई महाआरती
Maha Bhandaara: बैतूल। शिवम सेवा समिति द्वारा तीन दिवसीय विशाल महाभंडारे का आयोजन आज 25 फरवरी मंगलवार से शुरू हो गया। इस आयोजन की शुरुआत रक्तदान शिविर से की गई। जहां 2018 की परंपरा के अनुसार पहला रक्तदान रेणु राकेश शर्मा ने किया। रक्तदान शिविर के बाद तीन दिनों तक श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था प्रारंभ की गई। भंडारे स्थल पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर और दवाइयों का वितरण भी किया जा रहा है।

शिवम सेवा समिति के सुनील शर्मा और रक्कू शर्मा ने बताया कि यह महाभंडारा समिति द्वारा लगातार 16 वें वर्ष आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भोलेनाथ की महाआरती और महाप्रसादी के साथ इस भव्य आयोजन का शुभारंभ किया गया।

26 फरवरी को भी श्रद्धालुओं के लिए विशाल महाभंडारा लगातार जारी रहेगा। महाशिवरात्रि के पर्व पर भोलेनाथ के दर्शन के लिए भोपाली (छोटा महादेव) जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से यह व्यवस्था की गई है, ताकि जाते और लौटते समय उन्हें प्रसादी और भोजन की कोई समस्या न हो। समिति ने सभी शिवभक्तों, माताओं-बहनों और किसान भाइयों से इस महाभंडारे में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।

Leave a comment