Tuesday , 29 April 2025
Home Uncategorized Session: अहमदाबाद में शुरू हुआ कांग्रेस का 84 वाँ अधिवेशन
Uncategorized

Session: अहमदाबाद में शुरू हुआ कांग्रेस का 84 वाँ अधिवेशन

अहमदाबाद में शुरू हुआ कांग्रेस

सोनिया-राहुल और मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंचे

Session: अहमदाबाद(ई-न्यूज)। कांग्रेस का 84 वाँ अधिवेशन अहमदाबाद में प्रारंभ हो गया है। अधिवेशन में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिार्जुन खड़गे भी पहुंच गए हैं। अधिवेशन में कांग्रेस को मजबूत करने पर चर्चा की जाएगी। गुजरात में 64 साल बाद पार्टी यह कार्यक्रम कर रही है। इससे पहले 1961 में भावनगर में अधिवेशन हुआ था। यह आजादी के बाद गुजरात में कांग्रेस का पहला कार्यक्रम था।


साबरमती आश्रम जाएंगे सोनिया-राहुल


कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी सुबह करीब 10.30 बजे अहमदाबाद पहुंचें। दोनों नेता कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद शाम को साबरमती आश्रम जाएंगे। फिलहाल प्रियंका आज अहमदाबाद नहीं पहुंची हैं। वहीं, कल की मीटिंग के लिए आज दो चार्टर्ड प्लेन में 80 कांग्रेस नेता अहमदाबाद पहुचेंगे। कांग्रेस अधिवेशन की शुरुआत कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के साथ होगी। यह बैठक सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय स्मारक में होगी। इसमें सीडब्ल्यूसी के सदस्यों के साथ-साथ कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।


कल होगा मुख्य अधिवेशन


9 अप्रैल को मुख्य अधिवेशन होगा, जिसमें देशभर से 1700 से अधिक कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि भाग लेंगे। यह कार्यक्रम साबरमती रिवर फ्रंट पर होगा। यहां वीवीआईपी डोम बनाया गया है। इस अधिवेशन की थीम है, ‘न्यायपथ: संकल्प, समर्पण, और संघर्ष।’ अधिवेशन में सोनिया गांधी, राहुल, प्रियंका गांधी वाड्रा जैसे सीनियर लीडर मौजूद रहेंगे। पार्टी के मुताबिक यह अधिवेशन गुजरात में संगठन को मजबूत करने और 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए रोडमैप तैयार करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। इस साल महात्मा गांधी के बतौर कांग्रेस अध्यक्ष 100 साल पूरे हो रहे हैं। इसके अलावा सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती भी है। दोनों ही महान विभूतियां गुजरात में पैदा हुई थीं, इसलिए कांग्रेस पार्टी ये अधिवेशन गुजरात में कर रही है। साभार….

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

The big decision: जम्मू-कश्मीर सरकार का बड़ा फैसला: सुरक्षा कारणों से 48 पर्यटक स्थल अस्थायी रूप से बंद

The big decision: श्रीनगर — जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी...

Suicide: एमबीए छात्र ने हाथ पर लिखा “मैं जा रहा हूं”

टी-शर्ट पर लड़की का नाम मिलने से प्रेम प्रसंग की आशंका Suicide:...

Assault: भारत हम पर जल्द करेगा हमला, पाकिस्तान हाई अलर्ट पर — रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का दावा

Assault: इस्लामाबाद—22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के...

Mastermind: पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तान का पूर्व SSG कमांडर हाशिम मूसा: इंटेलिजेंस इनपुट

Mastermind: श्रीनगर —22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले...