Monday , 28 April 2025
Home Uncategorized The Poison Garden:सबसे जहरीला बगीचा, सांस लेते ही हो सकती मौत?
Uncategorized

The Poison Garden:सबसे जहरीला बगीचा, सांस लेते ही हो सकती मौत?

सबसे जहरीला बगीचा, सांस लेते ही

The Poison Garden: इंग्लैंड: इंग्लैंड के नॉर्थम्बरलैंड स्थित अल्नविक गार्डन में एक ऐसा हिस्सा है, जो देखने में जितना खूबसूरत है, उतना ही जानलेवा भी। यह हिस्सा ‘द पॉइज़न गार्डन’ (The Poison Garden) के नाम से जाना जाता है और इसे दुनिया का सबसे खतरनाक बगीचा माना जाता है। यहां ऐसे पौधों को उगाया गया है जो महज छूने या सूंघने भर से इंसान की जान ले सकते हैं। गार्डन में प्रवेश करने से पहले लोहे के भारी गेट पर मानव खोपड़ी और हड्डियों की चेतावनी लगी होती है, जो साफ इशारा करती है कि आगे खतरा है। यहां विजिटर्स को केवल गाइड की निगरानी में ही भीतर जाने की अनुमति मिलती है। बगीचे में सख्त निर्देश दिए जाते हैं कि किसी भी पौधे को छूना, सूंघना या मुंह में डालना प्रतिबंधित है।

जहरीले पौधों का संग्रह

करीब 100 से अधिक खतरनाक पौधों वाले इस बगीचे में एट्रोपा बेलाडोना (डेडली नाइटशेड), हेमलॉक, लॉरेल, और विशाल हॉगवीड जैसे पौधे उगाए गए हैं। इनमें से कई पौधों के फल, पत्ते और तने इतने जहरीले हैं कि वे जानलेवा साबित हो सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ मामलों में विजिटर्स पौधों की खुशबू सूंघने मात्र से बेहोश हो गए। विशेषज्ञों का कहना है कि हॉगवीड जैसे पौधे फोटोटॉक्सिक होते हैं, जो धूप के संपर्क में आने पर त्वचा को जला सकते हैं और इसके असर से सात साल तक फफोले रह सकते हैं।

सुरक्षा में कोई चूक नहीं

बगीचे में काम करने वाले स्टाफ को भी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना होता है। उन्हें पौधों की देखभाल करते समय विशेष सूट और दस्तानों का उपयोग करना पड़ता है ताकि वे किसी भी ज़हरीले संपर्क से सुरक्षित रह सकें।

जानकारी के उद्देश्य से शुरू हुआ यह प्रोजेक्ट

‘द पॉइज़न गार्डन’ को इस उद्देश्य से तैयार किया गया था कि लोगों को प्रकृति में मौजूद जहरीले तत्वों के प्रति जागरूक किया जा सके। यह दिखाने की कोशिश है कि हर खूबसूरत चीज़ सुरक्षित नहीं होती और कुछ पौधे अपनी सुंदरता के पीछे मौत छिपाए होते हैं। बगीचे के अधिकारियों का कहना है कि यह जगह खासतौर पर शैक्षिक उद्देश्यों के लिए खुली है, जहां लोग पौधों के खतरनाक प्रभावों को समझ सकें और उनसे कैसे बचा जाए, यह सीख सकें।

साभार… 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Alert: पहलगाम हमले के बाद भारत ने 17 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स बैन किए, BBC को चेतावनी

Alert: नई दिल्ली — पहलगाम आतंकी हमले की भ्रामक रिपोर्टिंग को लेकर...

Betul news: 49 हजार का चेक लेने भटक रही नवविवाहिताएं

विवाह के तीन बाद भी नहीं दिया चेक Betul news: आमला/पंकज अग्रवाल।...

Raid: उपायुक्त सहित शराब ठेकेदारों के ठिकानों पर ईडी ने दी दबिश

मामला आबकारी विभाग में फर्जी एफडी से जुड़ा होने का Raid: भोपाल(ई-न्यूज)।...

Target: फरहान और साहिल करते थे हिन्दु लड़कियों को टारगेट

डांस क्लास के बहाने लड़कियों को लेते थे झांसे मेंमां और भाई...