थाना प्रभारी के निर्देशन में 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Arrested: बैतूल। सामाजिक बुराई कहे जाने वाले जुआ और सट्टा के खिलाफ मुलताई थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया के निर्देशन में पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही कर जुआरियों और सटोरियों की कमर तोड़ी जा रही है। पुलिस की इस कार्यवाही से आमजनों में अच्छा संदेश जा रहा है कि कम से कम मेहनत की कमाई को अब लोग इस तरह से बर्बाद नहीं कर पाएंगे। जुआ और सट्टे के खिलाफ अब तक मुलताई पुलिस द्वारा कई कार्यवाही की गई हैं जिससे सटोरियों और जुआरियों में हड़कम्प मचा हुआ है। बीती रात्रि में भी पुलिस ने जुआरियों और सटोरियों पर दबिश देकर 7 जुआरी और 2 सटोरियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है।
जुआ फड़ पर की कार्यवाही
मुलताई थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन झारिया द्वारा लगातार अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाकर कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं। निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुलताई एस. के. सिंह के मार्गदर्शन में मुलताई पुलिस ने जुआ फड़ पर कार्यवाही की है।
खेत में चल रहा था जुआ
पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम मंगोनाखुर्द में एक खेत की कुडिया में कुछ लोग जमीन पर बैठकर ताश के पत्ते पर रुपये पैसे का दांव लगाकर हार जीत का खेल रहे हैं।पुलिस टीम बनाकर कार्यवाही की गई और 07 लोगों को रंगे हाथ जुआ खेलते पकड़ा गया। आरोपियों के पास से नगदी 3930 रुपये और 52 पत्ते जप्त किए गए।धारा 13 जुआ एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।
सटोरियों पर भी की कार्यवाही
मुलताई पुलिस ने जुआरियों पर कार्यवाही करने के साथ ही सटोरियों पर भी कार्यवाही की है और दो आरोपियों के पास से नगदी, सट्टा पर्ची और लीड़ पेन जप्त किए गए एवं धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया, चौकी प्रभारी प्रभातपट्टन उपनिरीक्षक दिनेश कुमरे, सहायक उपनिरीक्षक हुकुमचन्द बिल्लोरे, आरक्षक लक्ष्मीचन्द और आरक्षक कमलेश डेहरिया की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a comment