Friday , 1 August 2025
Home Uncategorized Event: गांव में अज्ञात जानवर का आतंक: 6 लोगों की मौत, दहशत में गांव
Uncategorized

Event: गांव में अज्ञात जानवर का आतंक: 6 लोगों की मौत, दहशत में गांव

Event: गांव में अज्ञात जानवर का आतंक: 6 लोगों की मौत

रहस्यमय और प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण बन गई

Event: बड़वानी (मध्यप्रदेश): बड़वानी जिले के राजपुर क्षेत्र अंतर्गत लिंबई गांव में अज्ञात जानवर के रहस्यमय हमलों ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया है। 5 मई को हुए हमलों में अब तक 6 ग्रामीणों और 4 मवेशियों की मौत हो चुकी है, जबकि कई घायल हैं। रहवासी घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं। गांव में सन्नाटा पसरा है और कई परिवार गांव छोड़ चुके हैं।

👉 हमले की शुरुआत और पैटर्न

हमले की शुरुआत 5 मई की सुबह भैरव घाट क्षेत्र से हुई, जब ग्रामीण घर के बाहर सो रहे थे। सुबह 4 से 6 बजे के बीच अज्ञात जानवर ने एक के बाद एक 17 लोगों और 5 जानवरों को निशाना बनाया। मृतकों के परिजनों ने बताया कि हमला विशेष रूप से मुंह और चेहरे पर किया गया था, जिससे रेबीज संक्रमण की आशंका जताई जा रही है।

⚠️ ग्रामीणों में भय का माहौल

लिंबई गांव की आबादी लगभग 3,500 है, लेकिन पूरे गांव में भय व्याप्त है। शाम 7 बजे के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। एक परिवार गांव छोड़ चुका है और कई अन्य जाने की तैयारी में हैं। महिलाएं पूजा-पाठ और यज्ञ कर गांव को ‘विपदा’ से बचाने की प्रार्थना कर रही हैं।

🧪 रेबीज की आशंका, सैंपल जांच को भेजे गए

CMHO डॉ. सुरेखा जमरे ने बताया कि अब तक के लक्षण और घटनाक्रम से लकड़बग्घा के हमले की आशंका है। मृतकों की लार और ब्रेन टिशू को जांच के लिए पुणे स्थित लैब भेजा गया है। वैक्सीन सैंपल हिमाचल प्रदेश के कसौली में जांच को भेजे जा रहे हैं। मेडिकल टीम ने प्रभावितों को रेबीज वैक्सीन के चौथे डोज लगाए, हालांकि कुछ लोगों ने वैक्सीन लेने से मना किया।

🔍 प्रशासन की निगरानी और वन विभाग की सक्रियता

वन विभाग द्वारा बड़वानी से अतिरिक्त दल बुलाकर 24 घंटे गश्त की जा रही है। करीब 35 जवान गांव में तैनात हैं। लेकिन अब तक किसी जानवर की स्पष्ट पहचान या उसका शव बरामद नहीं हुआ है। क्षेत्र में कैमरे, ड्रोन और पिंजरे लगाए गए हैं लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला।

🗣️ पीड़ितों की आपबीती

मृतकों के परिवारजनों का कहना है कि हमले के बाद पीड़ितों के मुंह से झाग निकलना, तेज दर्द और अंगों की कार्यक्षमता का खत्म होना जैसे लक्षण सामने आए। विजय अवासिया जैसे पीड़ित अब भी डरे हुए हैं और किसी से बात नहीं करना चाहते। उनका इलाज इंदौर में चल रहा था लेकिन भय के चलते वे गांव लौट आए।

📜 मुआवजा और कार्रवाई की मांग

मनावर के विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर:

  • मृतकों के परिवारों को 50 लाख रु. का मुआवजा
  • घायलों को 20 लाख रु. का आर्थिक सहयोग
  • प्रशासनिक लापरवाही की जांच
  • एमवाय हॉस्पिटल इंदौर के विशेषज्ञों की टीम गठित करने की मांग की है।
  • साभार… 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Betul news: जिला अस्पताल में आए दो नए शव वाहन

108 एम्बुलेंस की तरह नि:शुल्क चलेेगे वाहन Betul news: बैतूल। शव ले...

Trip postponed: भारी बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा स्थगित

Trip postponed: श्रीनगर | कश्मीर घाटी में लगातार हो रही भारी बारिश...

Respect: सिकलसेल मित्रों का हुआ सम्मान

समाज में जागरूकता के लिए करेंगे कार्य Respect: बैतूल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

Serious allegations: स्कूल का कहना:कलावा और तिलक लगाने वाला गुंडा

एबीवीपी ने एलएफएस स्कूल प्रबंधन पर लगाए यह गंभीर आरोप Serious allegations:...