कटरा-श्रीनगर वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी
जम्मू-कश्मीर को देश के रेल नक्शे पर नई ऊंचाई, आजादी के 77 साल बाद पहली बार श्रीनगर तक पहुँची ट्रेन
Inauguration: जम्मू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज का तिरंगा दिखाकर उद्घाटन किया। इस ब्रिज के माध्यम से अब कश्मीर को पहली बार रेलवे नेटवर्क से जोड़ा गया है। पीएम मोदी ने इसके बाद कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचकर कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।
करीब एक घंटे की इस ऐतिहासिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने रेलवे अधिकारियों और ब्रिज निर्माण से जुड़े इंजीनियरों से संवाद किया और इस परियोजना को भारत की इंजीनियरिंग क्षमता का प्रतीक बताया।
कटरा-श्रीनगर वंदे भारत: अब ट्रेन से सिर्फ 3 घंटे में कश्मीर
इस उद्घाटन के साथ ही 7 जून से नॉर्दर्न रेलवे द्वारा कटरा-श्रीनगर वंदे भारत सेवा शुरू की जा रही है। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी और फिलहाल सिर्फ बनिहाल स्टेशन पर रुकेगी।
रेलवे के अनुसार, ट्रेन में दो श्रेणियाँ होंगी:
- चेयरकार – ₹715
- एग्जीक्यूटिव क्लास – ₹1320
अब तक जम्मू से श्रीनगर जाने में सड़क मार्ग से 8 से 10 घंटे का समय लगता था, जो वंदे भारत ट्रेन से घटकर सिर्फ 3 घंटे रह जाएगा।
चिनाब ब्रिज: इंजीनियरिंग का अद्भुत नमूना
चिनाब नदी पर बना यह ब्रिज न केवल भारत का, बल्कि दुनिया का सबसे ऊँचा रेलवे आर्च ब्रिज है। यह ब्रिज 359 मीटर ऊँचाई पर स्थित है, जो एफिल टॉवर से भी अधिक है। यह पुल भारतीय रेलवे की कश्मीर तक पहुंच बनाने की वर्षों पुरानी योजना का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है।
₹46,000 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरे में ₹46 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। इनमें रेलवे, सड़क, ऊर्जा, और पर्यटन से जुड़ी प्रमुख योजनाएं शामिल हैं।
जनसभा में बोले पीएम: ‘अब कश्मीर विकास की मुख्यधारा में’
कटरा स्टेडियम में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “कश्मीर अब सिर्फ प्रकृति की खूबसूरती के लिए ही नहीं, बल्कि भारत की एकता, प्रगति और परिवर्तन का प्रतीक भी बन गया है।”
साभार…
Leave a comment