बैतूल और चित्तौडग़ढ़ की पुलिस ने संयुक्त रूप से दबोचा
21 मई को जिला अस्पताल से फरार हो गया था आरोपी
Arrested: बैतूल। अफीम का कुख्यात तस्कर और शातिर फरार बदमाश को बैतूल और राजस्थान की चित्तौडग़ढ़ पुलिस ने मंदसौर जिले से पुन: गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गोपाल बंजारा 21 मई को जिला अस्पताल बैतूल से राजस्थान पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया था। बैतूल और राजस्थान की पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई थी। इसकी गिरफ्तारी के लिए बैतूल एसपी निश्चल एन झारिया ने टीम गठित की थी। पुलिस टीम को अंतत: पुलिस को सफलता मिल ही गई।
पैरोल के दौरान हुआ था फरार
कोतवाली टीआई रविकांत डहेरिया ने बताया कि बैतूल जिले में दर्ज हुए अफीम के मामले में गोपाल बंजारा को गिरफ्तार किया गया था। चूंकि राजस्थान की चित्तौडग़ढ़ जेल में बंद था और पैरोल के दौरान फरार हो गया था। वह लंबे समय से फरार चल रहा था। फरारी के दौरान अफीम तस्करी के मामलों से जुड़ा रहा जिसे बैतूल पुलिस ने बड़ी मेहतन से गिरफ्तार किया था और उसे जेल भेज दिया गया था।
राजस्थान पुलिस की गिरफ्त से हुआ था फरार
इसी आरोपी को पुराने मामलों पूछताछ के लिए राजस्थान पुलिस ले गई थी। पूछताछ के बाद गोपाल को जिला जेल बैतूल लाया गया था। जेल में भेजने के पहले उसका मेडिकल कराने के लिए बैतूल जिला अस्पताल लाया गया था। इसी दौरान वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। उसकी फरारी के बाद से ही राजस्थान की चित्तौडग़ढ़ और मध्यप्रदेश की बैतूल पुलिस की टीमें लगातार उसकी तलाश में जुटी थीं।
मंदसौर के भानुपरा से दबोचा
कोतवाली थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया ने बताया कि गोपाल बंजारा की लोकेशन ट्रेस करने के बाद दोनों राज्यों की पुलिस ने मिलकर जाल बिछाया और उसे मंदसौर जिले के भानपुरा से दबोच लिया। इस कार्रवाई में स्थानीय खुफिया तंत्र और तकनीकी निगरानी का भी सहारा लिया गया। गोपाल बंजारा के खिलाफ अफीम तस्करी सहित कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद आज पुलिस ने अफीम तस्कर गोपाल बंजारा का मेडिकल कराकर उसे न्यायालय में पेश किया है। इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे ।
आदतन भगोड़ा है गोपाल
इस गिरफ्तारी को पुलिस ने बड़ी सफलता माना है, क्योंकि गोपाल बंजारा लंबे समय से तस्करी के मामलों में सक्रिय था और इसके पहले भी पुलिस को चकमा देकर भाग गया था। उसकी गिरफ्तारी से अफीम तस्करी के नेटवर्क पर बड़ी चोट मानी जा रही है। गोपाल बंजारा के बारे में पुलिस ने बताया कि यह इतना शातिर है कि मौके मिलते ही पुलिस को चमका देकर फरार हो जाता है। अब तक यह चित्तौडग़ढ़ पुलिस के हाथों से दो बार फरार हो चुका है। अब पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी को रखा है।
Leave a comment