एबीवीपी ने एलएफएस स्कूल प्रबंधन पर लगाए यह गंभीर आरोप
Serious allegations: बैतूल। एलएफएस स्कूल में कलावा और तिलक लगाकर जाने वाले विद्यार्थियों के साथ जहां स्कूल प्रबंधन द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है वहीं उन्हें गुंडा कहकर संबोधित किया जाता है। यह आरोप एबीवीपी ने लगाते हुए स्कूल में पहुंचकर प्राचार्य से मिलने की मांग की और प्राचार्य के चर्चा करने के लिए नहीं आने पर नारेबाजी करते हुए कई घंटों तक प्रदर्शन भी किया। सूचना मिलने पर पुलिस बल भी स्कूल पहुंच गया था।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नगर मंत्री देव प्रजापति ने मीडिया से चर्चा में बताया कि लिटिल फ्लावर स्कूल में कलावा बांधकर और तिलक लगाकर आने वाले विद्यार्थियों के साथ अभद्रता की जाती है और उन्हें गुंडा कहकर संबोधित किया जाता है। श्री प्रजापति ने कहा कि एक सप्ताह पहले वह इसी मांग को लेकर आए थे कि स्कूल की प्राचार्य यह स्पष्ट करें कि उन्होंने ऐसा कहा या नहीं कहा है। अगर नहीं कहा है तो असेम्बली में इसकी घोषणा की जाए। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह बीतने के बाद भी स्कूल प्रबंधन द्वारा इस दिशा में कोई पहल नहीं करने पर आज वह चर्चा करने के लिए पुन: स्कूल आए लेकिन कई घंटों के इंतजार के बाद भी प्राचार्य उनसे चर्चा करने के लिए नहीं आई। इसके अलावा उन्होंने पुलिस बल भी स्कूल में बुला लिया।
देखे वीडियो
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जनजाति कार्यकर्ता सानिया भलावी ने कहा कि वे अपने साथियों के साथ कई घंटों से प्राचार्य से चर्चा करने के लिए इंतजार कर रहे हैं लेकिन प्राचार्य अपने चेम्बर से निकलकर चर्चा करना उचित नहीं समझ रही है। उन्होंने कहा की सनातन धर्म इस तरह के भेदभाव को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा और प्राचार्य को इसका जवाब देना ही होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर प्राचार्य कलावा और तिलक के विरोध में नहीं है तो इसकी असेम्बली में घोषणा कराए कि जो विद्यार्थी तिलक लगाकर और कलावा पहनकर स्कूल आना चाहे तो उससे स्कूल प्रबंधन को कोई परेशानी नहीं होगी।


बडऩगर में भी किया प्रदर्शन
सोशल मीडिया पर चल रही जानकारी के अनुसार उज्जैन जिले के बडऩगर में सेंट मार्टिन स्कूल के फादर ने माफी मांगी। उन्होंने कहा कि अगर स्कूल प्रबंधन में से किसी ने तिलक और कलावा का विरोध है तो वह उसके लिए माफी मांगते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में स्कूल प्रबंधन इसी तरह से किसी भी विद्यार्थी को तिलक लगाना और कलावा पहनने से नहीं रोकेगा।
Leave a comment