Saturday , 6 September 2025
Home Uncategorized Rescue: बाढ़ में बहने से दो युवकों को बचाया
Uncategorized

Rescue: बाढ़ में बहने से दो युवकों को बचाया

बाढ़ में बहने से दो

पुलिस ने ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से चलाया रेस्क्यू

Rescue: चोपना। नदी में बाढ़ होने और रपटे पर पानी होने के बावजूद भी दो युवक कार से रपटा पार कर रहे थे। इसी दौरान कार बह गई। दोनों युवकों को पुलिस ने ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से बचाया।
पुलिस ने बताया कि सारणी निवासी कबीर सिंदूर (26 वर्ष) एवं हंसराज सिंदूर (27 वर्ष) अपनी वैगनआर कार से नेविगेशन के माध्यम से ग्राम नारायणपुर देवी जागरण कार्यक्रम में जा रहे थे। रास्ते में तेज बारिश के कारण उफनाई नदी पर बने रपटे पर उन्होंने गाड़ी पार करने का प्रयास किया, जिसके चलते गाड़ी बहाव में बह गई।


पुलिस की त्वरित कार्यवाही


घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चोपना ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए रेस्क्यू अभियान शुरू किया। पूर्व से तैयार स्थानीय गोताखोर टीम और ग्रामवासियों की मदद से पुलिस ने दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की। वाहन को पानी का बहाव कम होने पर बाहर निकाला जाएगा।


इनका रहा सराहनीय योगदान


इस साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशन में थाना चोपना पुलिस स्टाफ निरीक्षक नरेंद्र सिंह परिहार, एएसआई राजेश कलम, एएसआई बलिराम बमनेले, एएसआई विनोद इवने, आरक्षक कमलेश उइके एवं ग्रामीण-गोताखोर दिलीप घरामी, शंकर सिकदार, चितरंजन सिकदार, सत्तोंजीत घरामी, अभिषेक सिकदार का विशेष योगदान रहा। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व भी इसी क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित 5 लोग नदी में बह गए थे, जिनमें से 3 लोगों को चोपना पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बचाया था।उस साहसिक कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा पुलिस टीम एवं ग्रामीणों को सम्मानित किया गया था।


पुलिस अधीक्षक की अपील


पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया ने आम नागरिकों से अपील की है कि भारी वर्षा के दौरान नदी-नालों और रपटों को पार करने का जोखिम न उठाएं। नशे की हालत में वाहन चलाकर अपनी और परिजनों की जान खतरे में न डालें। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें और पुलिस का सहयोग करें। किसी भी आपात स्थिति या घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें। सिर्फ एक चूक आपकी जान को खतरे में डाल सकती है सावधानी में ही सुरक्षा है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Respect: शिक्षकों के मार्गदर्शन में देश प्रगति की राह पर: दुर्गादास उइके

रिटायर्ड शिक्षकों को मिला सम्मान, शिक्षा सेवा के 25 वर्षों से चल...

Complaint: काशी तालाब की जमीन पर न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद निर्माण शुरू

वार्डवासियों और पार्षद ने की कलेक्टर-तहसीलदार से की शिकायत Complaint: बैतूल। बैतूल...

Arrested: नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला पकड़ाया

दरोगा अगरिया सीधी ले गया था भगाकर Arrested: बैतूल। नाबालिग को भगाकर...

BJP President: बीजेपी अध्यक्ष पद की दौड़ तेज: फडणवीस, रूपाला और धर्मेंद्र प्रधान के नाम चर्चा में

BJP President: नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के बाद बीजेपी...