पहली पत्नी के बेटे को देने वाला था जमीन
फॉलोअप
Murder: आमला। सौतेले बेटे को पति द्वारा ज्यादा हिस्सा देने की बात पर पति पत्नी के बीच विवाद के बाद डोडावानी ग्राम में एक पत्नी द्वारा अपने पति की हत्या कर दी गई। उप निरीक्षक अमित पवार आमला थाना से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात डोडावानी ग्राम में काशीराम पिता रामसुख यादव 55 वर्ष की हत्या उसकी पत्नी मंगलवती ने सिर पर लोहे की रॉड मारकर कर दी। डायल 112 पर सूचना मिलने पर पुलिस रात में ही घटना स्थल पर रवाना हो गई थी। पुलिस ने घटनास्थल मृतक के घर पर कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए अस्पताल लाया।मृतक के भाई मेसराम ने पुलिस को बताया कि मेरे भाई काशीराम की हत्या उसकी पत्नी मंगलवती ने की है। काशीराम ने पहली पत्नी के निधन पर दूसरी शादी मंगलवती से की थी।
रॉड से किया हमला
वह पहली पत्नी के बेटे सतीश को ज्यादा जमीन का हिस्सा देने वाला था। उसकी पत्नी सभी बेटे को बराबर हिस्सा देने के पक्ष में थी। काशीराम और उसकी पत्नी के बीच इसको लेकर बीती रात विवाद हुआ था। देर रात भाई काशीराम के नींद में सोने के दौरान भाभी ने लोहे की रॉड से उसके सिर पर चार पांच बार हमला किया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचनाकर्ता मेषराम यादव ने पुलिस को बताया कि मैं ग्राम डोडावानी रहता हूँ। मेरे दूसरे नम्बर के भाई काशीराम का मकान मेरे मकान के बाजू से है, मेरा भाई काशीराम उसकी पत्नी मगलवती बाई और उसका छोटा लडक़ा राजा के साथ रहता था। मेरे भाई काशीराम की पहली पत्नी का लडक़ा सतीश मेरी मा डुल्लो बाई के साथ अलग मकान में गांव में रहता है।
मौके पर ही हो गई मौत
आज रात में करीबन 01.00 बजे मेरे भाई काशीराम की पत्नी भाभी मंगलवती मेरे घर पर आयी और मुझे आवाज देकर उठाया तो आवाज सुनकर मैं और मेरी पत्नी शशि बाई दोनों उठे। मेरे भाभी मंगलवती ने बोला कि तुम्हारे भैया मुझे मार रहे है तुम घर चलों तो मैं और मेरी पत्नी दोनो भाभी के साथ में उसके घर गये थे भाभी के घर का लाईट बंद था भाभी ने लाईट चालू करा तो मैने देखा मेरा भाई काशीराम खटिया पर औंधे मुहं पड़ा था उसके पैर जमीन पर टिके थे। मैने बल्व के उजाले में देखा तो मेरे भाई के सिर में जगह-जगह गंभीर चोट के निशान थे एवं खून निकला हुआ तथा कथड़ी और जमीन पर खून गिरा हुआ था। मैंने मेरे भाई को हिलाकर देखा तो उसके शरीर से कोई हरकत नहीं हुई जो मर गया था। फिर मैंने भाई चिन्दया और भतीजा सतीश को उनके घर बुलाने गया और उनको साथ लेकर आया।
पत्नी ने कबूला हत्या करना
मैंने एवं मेरे भाई चिन्दया ने भाभी मंगलवती से पूछा कि भैया के साथ क्या हुआ? तो भाभी मंगलवती ने बताया कि तुम्हारे भैया जमीन में से बड़े लडक़े सतीश को ज्यादा हिस्सा देने का बोल रहे थे। मैंने कहा कि दोनों लडक़ो बराबर को हिस्सा मिलना चाहिये तो तुम्हारे भैया बोले कि तू कौन होती है बोलने वाली मेरे बाप की जमीन है मैं बड़े लडक़े को ज्यादा दूंगा। इसी बात पर से दोनों में कहा सुनी हुई उसके बाद दोनो सो गये थे। मैंने रात करीबन साढ़े बारह बजे ऊठकर गुस्से में आकर घर में रखी लोहे की राड से तुम्हारे भैया को सोते हुये में ताकत से 5-6 बार सिर पर मार दिया। मेरे भाई की हत्या मेरी भाभी मंगलवती ने जमीन के हिस्से बंटवारे की बात को लेकर लोहे की राड से गंभीर चोट पहुंचाकर की है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। जल्दी ही आरोपी पत्नी की गिरफ्तारी होने की उम्मीद है।
Leave a comment