Accident: मंदसौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार सुबह गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट में हॉट एयर बैलून में सवार हुए, लेकिन तेज हवा के कारण बैलून उड़ नहीं सका। इस दौरान बैलून के निचले हिस्से में अचानक आग लग गई। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत आग बुझाई, वहीं सुरक्षा गार्ड्स ने ट्रॉली को संभालकर मुख्यमंत्री को सुरक्षित रखा।
मुख्यमंत्री मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता के साथ रोमांचकारी सफर पर निकल रहे थे। एक्सपर्ट्स के अनुसार हॉट एयर बैलून उड़ाने का आदर्श समय सुबह 6 से 7:30 बजे तक होता है, जब हवा स्थिर रहती है। लेकिन उस समय हवा की रफ्तार 15 से 20 किमी प्रतिघंटा थी, जिसके कारण बैलून उड़ान नहीं भर पाया।
कलेक्टर अदिति गर्ग ने कहा कि एयर बैलून की सुरक्षा को लेकर सभी मानकों का पालन किया गया और किसी तरह की चूक नहीं हुई।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने शुक्रवार शाम गांधीसागर फेस्टिवल के चौथे संस्करण का शुभारंभ किया था। वे रात में हिंगलाज रिसोर्ट में ठहरे और क्रूज से चंबल डैम के बैकवॉटर का आनंद लिया। शनिवार सुबह उन्होंने बोटिंग की और गांधीसागर को प्राकृतिक धरोहर बताते हुए कहा— “कहां विदेश जाना? यहां सब कुछ मौजूद है।”
साभार…
Leave a comment