नवरात्रि में आस्था और भव्यता का संगम
Displays: भोपाल/इंदौर/उज्जैन/ग्वालियर। नवरात्रि में पूरा प्रदेश मां दुर्गा की भक्ति में डूबा हुआ है। कहीं गरबा-डांडिया की धूम है तो कहीं भव्य झांकियों और पंडालों में मां के विराट स्वरूप के दर्शन हो रहे हैं। इस बार प्रदेशभर में खास झांकियां सजाई गई हैं, जिनकी भव्यता और विविधता भक्तों को आकर्षित कर रही है।
भोपाल में प्रदेश की सबसे बड़ी झांकी बनाई गई है, जिसे पुरी के जगन्नाथ मंदिर की तर्ज पर तैयार किया गया है। 1.25 करोड़ रुपए की लागत और 90 दिन की मेहनत से बने इस पंडाल की ऊंचाई 111 फीट और क्षेत्रफल 30 हजार स्क्वायर फीट है।
इंदौर में अब तक का सबसे बड़ा पंडाल 25 एकड़ में सजाया गया है। यहां माता के साथ 12 ज्योतिर्लिंग की प्रतिकृति बनाई गई है। 11 हजार स्वर्ण-लेपित अष्टलक्ष्मी कलशों में 451 दिव्य सामग्रियां रखी गई हैं, जिन्हें विशेष पूजा से सिद्ध किया जाएगा।
उज्जैन में सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा सामाजिक न्याय परिसर में बनाए गए पंडाल में 300 फीट लंबी गुफा तैयार की गई है, जिसमें नवदुर्गा के स्वरूप स्थापित किए गए हैं। यहां भक्तों को नि:शुल्क फलाहारी खिचड़ी और एनर्जी ड्रिंक भी वितरित की जा रही है।
ग्वालियर के मुरार क्षेत्र में मां काली की 9 फीट ऊंची प्रतिमा आकर्षण का केंद्र है। 5000 स्क्वायर फीट के पंडाल में रोजाना भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। दशहरे के दिन प्रतिमा का विसर्जन कर भव्य भंडारा आयोजित होगा।
साभार….
Leave a comment