लोकेशन ट्रेस करने भटकती रही पुलिस
Betul news: बैतूल। पुलिस हेडक्वार्टर (पीएचक्यू) में एक फोन की सूचना पहुंचते ही पूरे पीएचक्यू हिल गया। आनन-फानन में फोन की लोकेशन जहां से फोन आया था वहां की पुलिस को दी। लोकेशन और मैसेज मिलते ही बैतूलबाजार थाना पुलिस हरकत में आ गई और एलर्ट मोड पर जहां से फोन आया था उसी लोकेशन ट्रेस करने में जुट गई। लेकिन जब पूरा मामला सामने आया तो खोदा पहाड़ निकली चुहिया वाली कहावत चरितार्थ हुई।
दरअसल हुआ यह था कि बैतूलबाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेत में रहने वाली एक मानसिक रूप से कमजोर 14 साल की नाबालिग ने डायल 100 को फोन किया और यह कहा कि उसके साथ दुराचार हो गया है। यह फोन भोपाल स्थित डायल 100 के पीएचक्यू स्थित कंट्रोल रूम में पहुंचते ही अफसरों में हडक़म्प मच गया। आनन-फानन में फोन कहां से आया है उस शहर की लोकेशन ली गई तो यह फोन बैतूलबाजार थाना क्षेत्र से गया था। इसके बाद बैतूल और बैतूल बाजार पुलिस को लोकेशन और मैसेज मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और बच्ची की तलाश प्रारंभ कर दी लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। इसके पीछे मुख्य कारण यह था कि बच्ची खेत में बने मकान में रहती है। पुलिस जैसे-तैसे बच्ची के पास पहुंची तो पूरा मामला टांय-टांय फिस्स निकला।
बैतूलबाजार थाना प्रभारी अंजना धुर्वे ने बताया कि पुलिस जब बच्ची के घर पहुंची और परिजनों से पूछताछ तो सामने आया कि नाबालिग बच्ची मानसिक रूप से कमजोर है और उसने मोबाइल लेकर डायल 100 पर कॉल कर दिया। बच्ची के साथ ऐसी कोई भी घटना घटित नहीं हुई है। सुश्री धुर्वे ने बताया कि जब बच्ची से पूछताछ तो उसने यह भी बताया कि उसे गांव के बच्चे मोगली बोलकर चिढ़ाते थे जिससे वह परेशान थी और इसलिए उसने ऐसा किया। उन्होंने बताया कि महिला अपराध को लेकर पुलिस संवेदनशील रहती है इसलिए इस मामले को बेहद गंभीरता के साथ लिया गया था। हालांकि बच्ची सकुशल मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है।
Leave a comment