सिरप से बिगड़ी हर्ष की हालत, नागपुर में है भर्ती
Hunt: आमला। प्रतिबंधित कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने के बाद आमला ब्लॉक के दो बच्चों की मौत हो गई थी। अब आमला ब्लॉक के टीकाबर्री निवासी हर्ष पिता गोकुल यादव 3 वर्ष 8 माह की हालत गंभीर होने पर उनको नागपुर में भर्ती कराया है। नागपुर के मेडिकल कॉलेज में वेंटीलेटर पर हर्ष जिंदगी की जंग लड़ रहा है। उसकी दोनों किडनी खराब हो गई है। हर्ष के फूफा नीलेश यादव ने बताया कि परासिया के डॉ अमित ठाकुर से इलाज के बाद हर्ष की तबियत अचानक बिगड़ गई। कोल्ड्रिफ कफ सेवन के बाद से उसने यूरिन और लैट्रिन करना बंद कर दिया।
डॉ ठाकुर के पास ही उसका इलाज होता था। तबियत बिगडऩे पर परिजन उसको बैतूल ले गए लेकिन वहां के डॉक्टरों ने नागपुर ले जाने की सलाह दी। नागपुर में टेस्ट करवाने पर पता चला कि उसकी दोनों किडनी खराब हो गई है। नागपुर मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस के दौरान हर्ष की हालत ओर बिगडऩे से उसको वेंटीलेटर पर रखा गया है। बच्चा काफी समय से हरकत नहीं कर रहा है। नागपुर में न्यू केयर अस्पताल में बच्चे को भर्ती रखा था। अलग अलग इलाज के दौरान परिवार के 4 लाख रुपए खर्चा हो गए। लेकिन बच्चे की हालत में सुधार नहीं हो रहा है।
बच्चे के चाचा श्याम यदुवंशी ने बताया 1 अक्टूबर को भतीजे हर्ष की तबियत खराब होने पर परासिया के डॉक्टर अमित ठाकुर के क्लीनिक गए थे। उनके द्वारा दी गई दवाइयां से बच्चे का स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ गया उसको बैतूल लेकर जाना पड़ा वहां पर किसी भी डॉक्टर ने एडमिट नहीं किया डॉक्टर ने सलाह दी की आप इसको नागपुर या भोपाल ले कर जायें तभी हम नागपुर ले कर आये।
मोगरे हास्पिटैलिटी में ब्लड टेस्ट करने पर पता चला किडनी शत प्रतिशत खराब हो चुकी है। उसके बाद उन्होंने न्यू हेल्थ हॉस्पिटल पहुंच जब वहां ट्रीटमेंट शुरू हुआ तो डॉक्टर ने बोला कि आपके बच्चे की स्थिति काफी क्रिटिकल है ट्रीटमेंट में काम से कम 8 से 10 लाख का खर्चा आएगा उसके बाद भी हम कह नहीं सकते बचा पाएंगे कि नहीं क्योंकि उस सिरप के वजह से इसकी किडनी 100 परसेंट डैमेज हो चुकी है ।फिर हम बच्चे को मेडिकल कॉलेज लेकर गए वहां पर बेड उपलब्ध नहीं होने के कारण हम उसको लता मंगेशकर अस्पताल लेकर गए ।वहां पर शनिवार होने के कारण डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे तभी हम उसको मेडिकल कॉलेज लेकर आए जहां उसका उपचार चल रहा है अभी स्थिति काफी क्रिटिकल है । उन्होंने दोषी डॉक्टरों और दवा कंपनी पर कार्यवाही की मांग की है।
Leave a comment