Amendment Bill: नई दिल्ली(ई-न्यूज)। लंबे समय से चर्चित वक्फ संशोधन बिल को लेकर अब तारीख सामने आ गई है। पहले केंद्र की केबीनेट ने इस बिल को स्वीकृत किया अब उसके बाद कल वक्फ संशोधन बिल 2 अप्रैल को प्रश्नकाल के बाद दोपहर 12 बजे लोकसभा में पेश होगा। स्पीकर ओम बिरला ने इस पर 8 घंटे चर्चा का समय निर्धारित किया है। इसके बाद बिल लोकसभा में आवश्यकता पडऩे पर मतदान किया जा सकता है ताकि समर्थन और विरोध की स्थिति स्पष्ट हो सके। गौरतलब है कि पूर्व में वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर सांसद की एक कमेटी बनी थी। जिसमें देश भर से लोगों से राय भी मांगी गई थी और सांसदों की कमेटी की रिपोर्ट केंद्र की केबीनेट में रखी गई थी। इसके बाद अब लोकसभा में रखा जा रहा है।
बिजनेस एडवाइजरी कमेटी ने जब इस बात की जानकारी दी तब विपक्ष ने कहा कि चर्चा 12 घंटे होनी चाहिए। संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि बिल पर चर्चा का समय बढ़ाया जा सकता है। समाजवादी पार्टी सुप्रीमो और सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि हम बिल का विरोध करेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वक्फ में सुधार समय की मांग है। साभार…
Leave a comment