मानसिक, दृष्टि और अस्थिबाधितों की कलाकृतियों की सभी ने की प्रशंसा
कलेक्टर परिसर में लगाए स्पर्श मेले में उत्पादों की खरीदी कर बढ़ाया
Touch Fair: बैतूल। कोई विद्यार्थी मानसिक रूप से दिव्यांग तो कोई अस्थि और दृष्टि बाधित लेकिन हौसला एवं जज्बे में कोई कमी नहीं है। सभी ने अपने-अपने हुनर का कमाल दिखाते हुए दीपो के पर्व को रोशन करने के लिए शानदार कलाकृतियां बनाई। कलेक्ट्रेट परिसर में लगाए गए स्पर्श मेले में इन कलाकृतियों को विक्रय करने के लिए रखा गया तो जनप्रतिनिधि सहित गणमान्य नागरिकों ने ना सिर्फ मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की बल्कि दिव्यांगों और अस्थि बाधित की हौसला अफजाई करने के लिए उनके द्वारा बनाए उत्पादों की खूब खरीददारी भी की।
उत्पाद देख गदगद हो गए सभी
स्पर्श मेले में शासकीय अस्थिबाधित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मीमांसा केयर फाउंडेशन, ग्राम भारती महिला मंडल, नवल सेवी समिति, जयनारायण सर्वोदय विद्यालय घरौंदा, दृष्टिबाधित स्कूल पाढर सहित कई संस्थाओं के दिव्यांग बच्चों के द्वारा बनाए गए उत्पादों को जब रखा गया तो सभी दीए, गृह सज्जा का सामान, एलोविरा साबून, मोमबत्ती, कैंडल, तोरण, पेन स्टैंड, फ्लावर स्टेंड, मटकी सजाई, दीया बत्ती, दीया और रांगोली को देखकर गदगद हो गए। अस्थि बाधित बच्चों ने अधीक्षक डॉ. सीमा भदौरिया के मार्गदर्शन में कलाकृतियों का निर्माण किया था जो कि देखते ही बन रही थी और सभी के आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी।
केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को लगाए गए स्पर्श मेले का केंद्रीय मंत्री जनजातीय कार्य दुर्गादास उईके और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बैतूल के विधायक हेमंत खंडेलवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। दोनों जनप्रतिनिधियों ने मेले में लगाई गई स्टालों पर जाकर दिव्यांग बच्चों से आत्मीय चर्चा की और उनके हाथों से बने उत्पादों की खरीदी भी की। जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्य नागरिकों ने उत्पादों की खरीददारी करने के साथ-साथ दिव्यांग और अस्थि बाधित बच्चों के हुनर की दिल खोलकर हौसला अफजाई की जिससे सभी बच्चे प्रफुल्लित नजर आए।
कमियों को ताकत बनाकर आगे बढ़ रहे बच्चे: खंडेलवाल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने बच्चों के हुनर की प्रशंसा करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों के ये आकर्षक उत्पाद उनके हुनर, बुद्धिमत्ता और आत्मबल का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि अपनी कमी को ताकत बनाकर ये बच्चे हर क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। श्री खंडेलवाल ने दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए 500-500 रुपए देकर उनके उत्पादों के विक्रय मूल्य से ज्यादा में खरीदारी की। उन्होंने जिले वासियों से आग्रह किया कि इस दीपोत्सव पर स्वदेशी और दिव्यांगजनों द्वारा निर्मित उत्पादों को खरीदकर उन्हें प्रोत्साहित करें, ताकि वे समाज की मुख्यधारा में आत्मविश्वास से आगे बढ़ें।
इच्छाशक्ति हो तो बाधा नहीं बनती कमी: केंद्रीय राज्यमंत्री

केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उईके ने कहा कि जब इच्छाशक्ति और आत्मबल प्रखर हो तो कोई भी शारीरिक कमी सफलता में बाधा नहीं बनती। उन्होंने कहा कि स्पर्श मेले में शामिल दिव्यांग बच्चों ने यह साबित किया है कि अगर मन में संकल्प हो तो हर कठिनाई पर विजय पाई जा सकती है। श्री उईके ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र के संकल्प की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऐसे आयोजन दिव्यांगजनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाते हैं।
इन्होंने की उत्पादों की खरीदी
कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती वंदना जाट, उप संचालक सामाजिक न्याय सुश्री रोशनी वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास गौतम अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी बैतूल सतीष मटसेनिया, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, डीपीसी शिक्षा, श्रम विभाग, अधीक्षक श्रीमती सीमा भदौरिया सहित अन्य अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने भी दिव्यांग बच्चों द्वारा निर्मित उत्पादों की खरीदी की। सभी ने बच्चों की रचनात्मकता और मेहनत की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में केंद्रीय मंत्री श्री उईके और विधायक श्री खंडेलवाल ने दिव्यांग बच्चों के साथ समूह चित्र खिंचवाया। पूरे आयोजन के दौरान उत्साह, उमंग और आत्मविश्वास का अद्भुत माहौल देखने को मिला।
Leave a comment