सभी यात्री सुरक्षित निकाले गए
Fire: अशोकनगर। शनिवार रात अशोकनगर जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। शिवपुरी जिले के पिछोर से इंदौर जा रही कमला ट्रैवल्स की यात्री बस में अचानक आग लग गई। हादसा ईसागढ़ रोड पर बमनावर गांव के पास रात करीब 8 बजे हुआ। देखते ही देखते बस पूरी तरह आग की लपटों में घिर गई।
बस में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई, लेकिन बस ड्राइवर और एक पुलिसकर्मी की सूझबूझ से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पास के ग्रामीणों ने भी राहत कार्य में मदद की। राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
सूचना मिलते ही ईसागढ़ और अशोकनगर पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन पानी खत्म हो जाने के बाद दूसरी दमकल बुलानी पड़ी। बस स्टाफ के मुताबिक, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है। यात्रियों को समय रहते बाहर निकालने के बाद बस के अंदर जाकर जांच भी की गई। हेड कॉन्स्टेबल अरविंद सिंह रघुवंशी, जो उसी बस में सवार थे, ने बताया कि बमनावर के पास बस के अगले हिस्से में अचानक धुआं उठने लगा। “मैंने और ड्राइवर ने मिलकर बस के कांच तोड़ दिए और सभी यात्रियों को बाहर निकाला। 10 मिनट के भीतर बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई,” उन्होंने कहा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस से कुछ देर पहले ही जलने की बदबू आ रही थी, लेकिन ड्राइवर ने ध्यान नहीं दिया। जब तक आग का अहसास हुआ, बस में आग फैल चुकी थी। यात्रियों ने बताया कि बस में कोई भी अग्निशमन यंत्र मौजूद नहीं था।
साभार…
Leave a comment