Inauguration: 9 प्रमुख पर्यटन स्थल अब जुड़ेंगे हवाई सेवा से, 1 नवंबर को सीएम करेंगे शुभारंभ
Inauguration: भोपाल। मध्य प्रदेश के 70वें स्थापना दिवस पर प्रदेश को पर्यटन के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिलने जा रही है। पहली बार राज्य के 9 प्रमुख पर्यटन स्थल हवाई सेवा से आपस में जुड़ेंगे। इस योजना के तहत तीन अलग-अलग रूट तैयार किए गए हैं, जिनका संचालन सप्ताह में पांच दिन तक किया जाएगा।
पहला रूट भोपाल–मढ़ई–पचमढ़ी, दूसरा इंदौर–उज्जैन–ओंकारेश्वर और तीसरा जबलपुर–बांधवगढ़–कान्हा रहेगा। इनमें से पहले रूट पर मेसर्स ट्रांस भारत एविएशन, जबकि दूसरे और तीसरे रूट पर मेसर्स जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड सेवा का संचालन करेंगे। पर्यटन विभाग ने इन ऑपरेटरों के साथ तीन साल का अनुबंध किया है। शुरुआत में सभी रूट पर हेलिकॉप्टर चलाए जाएंगे जिनमें कम से कम छह यात्री सीटें होंगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 1 नवंबर को भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से “पीएम श्री हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा” का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और राज्य के पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी उपस्थित रहेंगे। शुभारंभ के बाद सीएम फ्लैग ऑफ करेंगे, जिसके साथ तीनों हेलिकॉप्टर उज्जैन के लिए प्रस्थान करेंगे।
यह हवाई पर्यटन सेवा पीपीपी मॉडल पर संचालित होगी। इसके साथ ही मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य बन जाएगा जो इंट्रा-स्टेट एयर कनेक्टिविटी संचालित करेगा। इसके अलावा, रीवा एयरपोर्ट से रीवा–दिल्ली और रीवा–इंदौर के बीच भी हवाई सेवाएं शुरू की जा रही हैं। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस पहल के लिए आभार जताया और कहा कि यह कदम प्रदेश में पर्यटन और निवेश दोनों को नई ऊंचाई देगा।
Leave a comment