बीती रात्रि में धामनगांव और सातनेर में हुई चोरी
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल में लगी
Theft: आठनेर। चोरों ने सात दुकानों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए का कैश पर हाथ साफ कर दिया है। घटना शुक्रवार मध्यरात्रि की है। नकाबपोश चोरों ने दो गांवों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मिली जानकारी अनुसार धामनगांव के मुख्य बस स्टैंड पर स्थित दोनों कपड़ा दुकान में ताले तोडक़र लगभग 90 हजार रुपए पर हाथ साफ किया जिसमें विठ्ठल बारमासे और दिनेश गोस्वामी की दुकान शामिल है। वहीं आठनेर विकासखण्ड क्षेत्र के सातनेर में रात्रि 3 बजे के आसपास नकाबपोश चोरों ने मुख्य बस स्टैंड पर स्थित 7 दुकानों को निशाना बनाया।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
बताया जा रहा है कि दुकानों में रखा लाखों रुपए का रखा केश चोर ले उड़े। जानकारी लगते ही भैंसदेही एसडीओपी भूपेंद्र सिंह मौर्य और आठनेर थाना प्रभारी ठाकुर सहित स्टाप घटना स्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। इसमें सामने आया कि दो व्यक्ति नकाबपोश और महिला नकाबपोश चोरी को अंजाम देते नजर आए। अचानक हुई बड़ी वारदात के बाद व्यापारी वर्ग दहशत में आ गया। उन्होंने एसडीएम से चोरो को पकडऩे की मांग कि और सुरक्षा उपलब्ध कराने की बात कही। वहीं भैंसदेही एसडीएम ने कहा कि पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है सम्भवत: चोरों को पकडऩे में हम कोशिश कर रहे हैं।
पुरानी चोरी का भी नहीं हुआ खुलासा
धामनगांव में पूर्व में भी हो चुकी चोरी की घटनाओं से लोगों में आक्रोश देखा गया अप्रैल मई में हुई चोरियों की आज तक पुलिस खुलासा नहीं कर पाई। आपकों बता दें कि अरूण मिरासे, मीरा धोटे और मानिक चिल्हाटे के यहां हुई ज्वेलरी और केश की चोरियों का आज तक पता नहीं लग पाया। वहीं रात्रि में हुई चोरी की घटना से ग्रामीण दहशत में आ गए। उन्होंने पुलिस से पेट्रोलिंग करने की मांग की।
Leave a comment