Fire: भोपाल। कोलार रोड स्थित कजलीखेड़ा इलाके में शुक्रवार दोपहर एक बड़े हादसे की आशंका उस समय टल गई, जब आईबीडी हॉल मार्क (इम्पोरिया) सिटी मॉल के अंदर स्थित ब्यूटी पार्लर में लगी आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। आग की लपटें पास में बने जिम तक भी पहुंच गई थीं, लेकिन दमकल की तत्परता से स्थिति नियंत्रित हो गई। यदि आग फैलती, तो मॉल की 50–60 दुकानों में बड़ा हादसा हो सकता था।
कैसे लगी आग
हादसा दोपहर करीब 12 बजे हुआ। मॉल के सेकेंड फ्लोर पर स्थित एलाइट ब्यूटी पार्लर, जिसे प्रशांत कदम की पत्नी संचालित करती हैं, का शटर जैसे ही खोला गया, अंदर से धुआं और आग की लपटें दिखाई दीं। प्रत्यक्षदर्शी आदित्य भारद्वाज ने बताया कि आग संभावित रूप से शॉर्ट सर्किट से लगी। कोलार फायर स्टेशन को तुरंत सूचना दी गई, लेकिन दमकल पहुंचने से पहले पूरा पार्लर आग की चपेट में आ गया था। दुकानदारों ने भी मिलकर आग बुझाने की कोशिश की।
तेजी से फैल गई आग
पार्लर में सोफा, कुर्सियां, पर्दे, एसी, पंखे और अन्य उपकरण रखे थे, जिनकी वजह से आग बहुत तेजी से फैल गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक पार्लर का लगभग सारा सामान जल चुका था। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
जिम भी आया चपेट में
पार्लर के पास स्थित जिम तक आग की लपटें पहुंच गई थीं। मॉल के दुकानदार अभय राज सिंह परिहार ने बताया कि दमकल की मदद से जिम में लगी आग भी काबू में ले ली गई, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था।
6 मंजिला मॉल में मचा हड़कंप
आईबीडी इम्पोरिया सिटी मॉल छह मंजिला है और इसमें करीब 50–60 दुकानें हैं। आग लगते ही मॉल में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार आग बुझाने में जुट गए ताकि किसी बड़े हादसे को टाला जा सके।
साभार…
Leave a comment