एमवाय अस्पताल में 30 दिनों में 50 मरीज, रोज 2–3 नए मामले
Outbreak:इंदौर। शहर में ठंड बढ़ते ही एक अजीब बीमारी तेजी से फैल रही है, जिसमें मरीजों का आधा चेहरा अचानक तिरछा या लटक जाता है। एमवाय अस्पताल के फिजियोथैरेपी विभाग के अनुसार पिछले एक महीने में ऐसे लगभग 50 मामले सामने आए हैं। रोजाना 2 से 3 मरीज आधे चेहरे पर लकवा (Bell’s Palsy) के लक्षण लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं।
कैसे होता है चेहरा टेढ़ा?
डॉक्टरों के अनुसार, ठंड के कारण चेहरे की नसों में सूजन या मांसपेशियों में झटका आने से अचानक लकवा जैसा असर दिखने लगता है।
इसके लक्षण 48–72 घंटों में स्पष्ट हो जाते हैं —
- चेहरे का आधा हिस्सा लटक जाना
- मुस्कान टेढ़ी हो जाना
- प्रभावित आंख को बंद करने में दिक्कत
- कान के पीछे दर्द या सिरदर्द
- स्वाद में कमी
- सर्दी/वायरल संक्रमण के बाद नस में सूजन
यदि इलाज तुरंत शुरू हो जाए तो 95% मरीज ठीक हो जाते हैं, लेकिन लापरवाही से यह स्थायी भी हो सकता है।
इंदौर में तेजी से बढ़े मामले
नवंबर में ठंड शुरू होते ही बेल्स पाल्सी के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है।
फिजियोथैरेपी विभाग के डॉ. अरुण पाटीदार के अनुसार—
“ओपीडी में रोजाना 2–3 मरीज आ रहे हैं। पिछले महीने में करीब 50 मामले दर्ज हुए हैं। हाल ही में अस्पताल के रेडियोग्राफर गगन भी इससे प्रभावित हुआ है।”
इलाज में फिजियोथैरेपी की अहम भूमिका
- शुरुआती जांच
- चेहरे की मसल्स एक्टिवेशन
- इलेक्ट्रोथेरेपी
- फेसियल एक्सरसाइज
इनसे मरीज तेज़ी से रिकवर कर लेते हैं।
साभार….
Leave a comment