दो घायल, एक युवक की हालत गंभीर, भोपाल किया रेफर
बैतूल। बडोरा क्षेत्र में एक ढाबे के सामने दोस्तों के बीच बीती रात्रि में विवाद हो गया था। विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि चाकू चल गए। इस चाकूबाजी में दो युवक घायल हो गए जिसमें से एक युवक की हालत गंभीर होने पर नागपुर रेफर किया गया है। विगत कुछ दिनों से शहर के शांत माहौल को आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा खराब करने का काम किया जा रहा है। इस घटना से आसपास के लोग घबरा गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी।

दो बार पेट में किया वार
जानकारी के मुताबिक युवकों के बीच हुए विवाद के दौरान आरोपी अर्जुन पांसे ने पास में रखा चाकू उठाकर अपने साथी परविंदर पिता गुरु नाम सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी जयप्रकाश वार्ड पर हमला कर दिया। आरोपी ने दो बार पेट में वार किया, जिससे परविंदर गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसी बीच अपने दोस्त को बचाने पहुंचे आकाश पिता अरुण हल्दिया उम्र 21 वर्ष निवासी सदर के हाथ में भी चाकू लग गया। तेज वार से वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आरोपी वहां से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
घायलों में एक को किया भोपाल रेफर
घटना के बाद दोनों घायलों को दोस्तों ने तुरंत जिला अस्पताल बैतूल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। परविंदर की हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए भोपाल रेफर कर दिया गया, जबकि आकाश का इलाज जिला अस्पताल में जारी था वह भी जिला अस्पताल से बिना बताए चला गया। इधर मामले की जानकारी मिलते ही बैतूल बाजार थाने की पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और घायलों तथा प्रत्यक्षदर्शियों से बयान लेकर जांच शुरू की। थाना प्रभारी अंजना धुर्वे ने बताया कि आरोपी अर्जुन पांसे की तलाश में दो टीमें रवाना की गई हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
Leave a comment