Wednesday , 10 December 2025
Home Uncategorized Theft: दवा चोरी करने वाले कर्मचारी को रंगे हाथों पकड़ा
Uncategorized

Theft: दवा चोरी करने वाले कर्मचारी को रंगे हाथों पकड़ा

दवा चोरी करने वाले

सोबेग सिंघ साहनी एण्ड संस की रिपोर्ट पर पुलिस ने दर्ज किया मामला

Theft: बैतूल। शहर के गंज क्षेत्र स्थित सोबेग सिंह साहनी एंड संस मेडिकल होलसेल एजेंसी में कार्यरत कर्मचारी निखिल वाईकर को दवाओं की चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। एजेंसी के संचालक कवलजोत सिंह साहनी ने गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। यह घटना 6 दिसंबर की रात करीब 9 बजे दुकान बंद होने के बाद हुई। जब कर्मचारी अपने-अपने घर जा रहे थे, तब दुकान के बाहर तैनात गार्ड दीपक मालवी और नरेश मेहरा ने निखिल वाईकर की जांच की।
जांच के दौरान उसकी जुराबों (मोजों) में हेम्फर कैप्सूल, सुमोकोल टेबलेट, ममेट और पायोज टेबलेट के पैकेट मिले। इसके अलावा, उसकी स्कूटी (क्रमांक सीजी 12 एल 8797) की डिग्गी से दो जोमेट नेल स्प्रे भी बरामद हुए।


स्टॉक कम होने पर की गई थी जांच


एजेंसी संचालक कवलजोत सिंह के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से दुकान के सिस्टम रिकॉर्ड में दवाइयों की गड़बड़ी सामने आ रही थी, जिसके चलते निखिल पर पहले से ही शक था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि निखिल दुकान से दवाइयां चोरी कर बाहर बेचता था। संचालक ने बताया कि निखिल के मोबाइल से चोरी का पूरा रिकॉर्ड, डॉक्टरों के साथ दो वॉयस रिकॉर्डिंग, कई चैट्स और लेन-देन के सबूत, और ग्राहकों के नामों की सूची बरामद हुई है। इस पूरे केस में निखिल की पत्नी भी सहयोगी बताई जा रही है, जो पैसों का लेन-देन संभालती थी।


दर्ज कराई एफआईआर


मामले की सभी जानकारी और सबूत पुलिस को सौंपे जा चुके हैं और एफआईआर दर्ज की गई है। एजेंसी संचालक के मुताबिक, घटना के बाद कुछ लोगों ने समझौते का दबाव बनाया, लेकिन उन्होंने किसी भी समझौते से इनकार कर दिया। कवलजोत सिंह ने कहा कि उनका उद्देश्य दोषियों को उजागर करना और दवा व्यवसाय की विश्वसनीयता बनाए रखना है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Land mafia: देशभर में सक्रिय हैं भू-माफिया, व्यक्ति के लिए जमीन सुरक्षित रखना चुनौती

Land mafia: जबलपुर। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने भूमि सुरक्षा से जुड़े...

Cold wave: MP में अगले दो दिन कोल्ड वेव अलर्ट, कई शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे

Cold wave: भोपाल। मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड जारी है। मौसम...

Services are normal.: इंडिगो की उड़ान सेवाएं सामान्य, 1800 से अधिक फ्लाइट्स संचालित

Services are normal.:नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने घोषणा...

Economic exploitation: कम वेतन देकर आर्थिक शोषण करने का आरोप

टेक्रो कंपनी के खिलाफ सिलाई आपरेटरों ने सौंपा ज्ञापन Economic exploitation: बैतूल।...