अविनाश सिंह अमरकंटक भेजे गए, संजय जोशी पहुंचे सारनी
Transfer: सारनी। मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ने अपने दो अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। सतपुड़ा थर्मल पावर प्लांट (सारनी) के सीएचपी विभाग में पदस्थ अधीक्षण अभियंता अविनाश सिंह को अमरकंटक पावर प्लांट चचाई भेजा गया है, जबकि संजय गांधी पावर प्लांट बिरसिंहपुर में कार्यपालन अभियंता के रूप में पदस्थ संजय जोशी का तबादला सतपुड़ा थर्मल पावर प्लांट, सारनी किया गया है।
आदेश 10 दिसंबर को जारी
जबलपुर स्थित मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार—
- आदेश क्रमांक 5850 (दिनांक 10 दिसंबर): अधीक्षण अभियंता अविनाश सिंह का तबादला सारनी से अमरकंटक पावर प्लांट चचाई के लिए किया गया।
- आदेश क्रमांक 5852 (दिनांक 10 दिसंबर): कार्यपालन अभियंता संजय जोशी को बिरसिंहपुर से सारनी भेजा गया।
अविनाश सिंह के तबादले पर चर्चाएं तेज
सूत्रों के अनुसार, अधीक्षण अभियंता अविनाश सिंह को हाल ही में सीएचपी विभाग का प्रभार सौंपा गया था, जिसके बाद अचानक हुए इस तबादले को लेकर विभागीय हलकों में तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं।
सतपुड़ा थर्मल पावर प्लांट में यह तबादला चर्चा का विषय बना हुआ है।
Leave a comment