प्रभारी मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक
Meeting: बैतूल। जिले के प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने जिला सहकार विकास समिति की बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियो को दिशा निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि पीपीपी मोड पर बैतूल में बनने वाले मेडिकल कालेज का भूमिपूजन करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बैतूल आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव. प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पांचों विधायकों का आपस में और अधिकारियों के बीच भी समन्वय है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि पीएम श्री एयर एंबुलेंस की सुविधा से बैतूल के दो मरीजों की जान बचाई गई है। अब एयर एम्बुलेंस आसानी से उपलब्ध हो जाती है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अतीत के गौरव को लेकर आगे बढ़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्णय लेने की गति में तेजी लाने का प्रयास है। वर्तमान में सरकार उज्जवल भविष्य को लेकर आगे बढ़ रही है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि शासकीय योजनाओं में लापरवाही करने वाले ठेकेदार के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Leave a comment