25 दिसंबर को ग्वालियर आने का आश्वासन
Invitation:नई दिल्ली। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से उनके निवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर ग्वालियर में आयोजित होने वाले कल्याणकारी कार्यक्रमों में शामिल होने का आमंत्रण दिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए 25 दिसंबर को ग्वालियर आने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी मध्य प्रदेश का गौरव थे। उनके द्वारा देश और प्रदेश के लिए किए गए कार्यों व अद्वितीय योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वे सदा स्मृतियों में अमर रहेंगे। अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर उनकी जन्मस्थली ग्वालियर में राज्य सरकार द्वारा कई कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से भेंट कर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्होंने लिखा कि “सुशासन दिवस” के अवसर पर 25 दिसंबर को ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम के शुभारंभ हेतु गृह मंत्री को आमंत्रित किया गया है।
इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के दो वर्ष पूरे होने का रिपोर्ट कार्ड भी प्रस्तुत किया। जानकारी के अनुसार, उन्होंने गृह मंत्री को राज्य की विकास योजनाओं, कानून-व्यवस्था की स्थिति और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हुई प्रगति से अवगत कराया। बैठक में यह भी उल्लेख किया गया कि मध्य प्रदेश अब नक्सलमुक्त राज्य बन चुका है, जो प्रदेश के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
Leave a comment