Thursday , 1 January 2026
Home Uncategorized Winter: देश में अगले हफ्ते से बढ़ेगी कड़ाके की सर्दी
Uncategorized

Winter: देश में अगले हफ्ते से बढ़ेगी कड़ाके की सर्दी

देश में अगले हफ्ते

17 दिसंबर को पहुंचेगा पहला बड़ा पश्चिमी विक्षोभ

Winter: नई दिल्ली। देशभर में अगले सप्ताह से कड़ाके की सर्दी पड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, इस सर्दी का पहला बड़ा पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) 17 दिसंबर को हिमालयी राज्यों में प्रवेश करेगा। इसके प्रभाव से 18 से 20 दिसंबर के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में अच्छी बर्फबारी होने की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 21 और 22 दिसंबर को पहाड़ी इलाकों से बादल हटने के बाद तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जाएगी। तापमान सामान्य से 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा सकता है। उत्तर दिशा से चलने वाली ठंडी हवाएं उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के साथ-साथ मध्य भारत तक पहुंचेंगी, जिससे मैदानी इलाकों में ठंड का असर काफी बढ़ जाएगा।

इधर, राजस्थान में फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ के कारण सर्दी का असर कुछ कम हुआ है। न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मध्य प्रदेश में भी अगले तीन दिनों तक शीतलहर का कोई अलर्ट नहीं है, हालांकि तापमान लगातार गिर रहा है। प्रदेश में शहडोल जिले का कल्याणपुर सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां शनिवार रात न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं, हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान लगाया है, जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री तक और गिरावट हो सकती है।

साभार.. 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Harsh words: भाजपा के दिग्गज मंत्री के बिगड़े बोल

मीडियाकर्मी से मंत्री द्वारा की अभद्रता पर भाजपा की कार्यवाही का इंतजार...

Betulwani Exposed: कब होगी बैतूल पर नजरें इनायत रेलवे मंत्रालय की?

प्रदेश के अन्य जिलों में ट्रेनों के स्टापेज पर हो रहे आदेश...

Sign: प्रधानमंत्री मोदी की कलाई पर बंधा काला धागा: आस्था, साधना और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक

Sign: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विश्व के उन चुनिंदा नेताओं में शामिल...

Housefull: नए साल पर कान्हा टाइगर रिजर्व में सैलानियों की रिकॉर्ड भीड़

4 जनवरी तक जंगल सफारी हाउसफुल Housefull: मंडला। नए साल और शीतकालीन...