Friday , 2 January 2026
Home Uncategorized Advisory: 68 करोड़ यूजर्स के ई-मेल और पासवर्ड लीक होने की आशंका
Uncategorized

Advisory: 68 करोड़ यूजर्स के ई-मेल और पासवर्ड लीक होने की आशंका

68 करोड़ यूजर्स के ई-मेल और पासवर्ड

एमपी स्टेट साइबर पुलिस ने जारी की अहम एडवाइजरी

Advisory: भोपाल। मध्य प्रदेश स्टेट साइबर पुलिस ने रविवार को एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी करते हुए चेतावनी दी है कि हाल ही में करीब 68 करोड़ इंटरनेट यूजर्स की ई-मेल आईडी और पासवर्ड साइबर अपराधियों के हाथ लगने का मामला सामने आया है। इससे साइबर ठगी और डेटा चोरी का खतरा बढ़ गया है।

स्टेट साइबर पुलिस के अनुसार यदि किसी व्यक्ति का ई-मेल अकाउंट हैक हो जाता है, तो अपराधी इसके जरिए सोशल मीडिया अकाउंट, इंटरनेट बैंकिंग, डिजिटल वॉलेट और अन्य एप्स तक भी पहुंच बना सकते हैं। ऐसे में यूजर्स को तुरंत अपने पासवर्ड रीसेट करने की सलाह दी गई है।

पासवर्ड बदलना और 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन जरूरी

साइबर पुलिस ने कहा है कि समय रहते पासवर्ड बदलना, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) चालू करना और हर वेबसाइट या ऐप के लिए अलग-अलग पासवर्ड रखना सबसे प्रभावी सुरक्षा उपाय है।

स्टेट साइबर एसपी प्रणय नागवंशी ने बताया कि देशभर में 68 करोड़ इंटरनेट यूजर्स के ई-मेल आईडी और पासवर्ड साइबर अपराधियों के पास होने का अनुमान है। उन्होंने लोगों को संदिग्ध ई-मेल, एसएमएस या लिंक पर क्लिक न करने और अनजान ऐप या वेबसाइट पर लॉग-इन से बचने की सलाह दी।

यहां से ले सकते हैं मदद

अगर आपका ई-मेल या कोई डिजिटल अकाउंट हैक हो गया है, तो तुरंत पासवर्ड बदलें और एक ही पासवर्ड कई अकाउंट्स में इस्तेमाल न करें।
साइबर फ्रॉड की स्थिति में मदद के लिए संपर्क करें—
📧 ps.cybercell-bpl@mppolice.gov.in
📞 7587646775

कैसे जानें कि ई-मेल सुरक्षित है या नहीं

यूजर्स Have I Been Pwned वेबसाइट पर जाकर यह जांच कर सकते हैं कि उनका ई-मेल किसी डेटा लीक का हिस्सा है या नहीं। यह वेबसाइट विभिन्न डेटा लीक के आधार पर जानकारी प्रदान करती है।

नए-नए तरीकों से ठगी कर रहे साइबर अपराधी

साइबर ठग लगातार नए पैतरे अपनाकर लोगों को निशाना बना रहे हैं। डिजिटल अरेस्ट, लोन एप फ्रॉड, ऑनलाइन ट्रेडिंग, शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच, घर बैठे नौकरी, ऑनलाइन पार्सल और मोबाइल हैकिंग जैसे मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। विशेष रूप से वृद्धजन साइबर अपराधियों के टारगेट पर हैं। कई मामलों में बिना ओटीपी पूछे ही खातों से रकम निकलने की घटनाएं भी सामने आई हैं। साइबर पुलिस ने आम नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है।

साभार… 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Harsh words: भाजपा के दिग्गज मंत्री के बिगड़े बोल

मीडियाकर्मी से मंत्री द्वारा की अभद्रता पर भाजपा की कार्यवाही का इंतजार...

Betulwani Exposed: कब होगी बैतूल पर नजरें इनायत रेलवे मंत्रालय की?

प्रदेश के अन्य जिलों में ट्रेनों के स्टापेज पर हो रहे आदेश...

Sign: प्रधानमंत्री मोदी की कलाई पर बंधा काला धागा: आस्था, साधना और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक

Sign: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विश्व के उन चुनिंदा नेताओं में शामिल...

Housefull: नए साल पर कान्हा टाइगर रिजर्व में सैलानियों की रिकॉर्ड भीड़

4 जनवरी तक जंगल सफारी हाउसफुल Housefull: मंडला। नए साल और शीतकालीन...