ये मांग टीका आपके लुक में चार चांद लगा देंगे, देखिए इनके लेटेस्ट डिजाइन। आजकल सभी महिलाएं त्योहारों और शादियों में मांग टीका पहनना पसंद करती हैं। और वह इसे अपने आउटफिट के साथ स्टाइल करती हैं। वैसे तो बाजार में आपको कई अच्छे डिजाइन देखने को मिलेंगे। लेकिन छोटे माथे के लिए मांग टीका खरीदने के लिए ज्यादा जरूरी है कि आप डिजाइन का ध्यान रखें। ताकि आपकी शक्ल खराब न हो. और आप बिल्कुल सही लग रहे थे. ऐसे में हम आपके लिए लेटेस्ट मांग टीका डिजाइन लेकर आए हैं जिन्हें आप आसानी से ट्राई कर सकती हैं।
बोरला मांग टीका डिज़ाइन –
आप अलग-अलग मांग टीका डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं। इसलिए बोरला मांग टीका सबसे अच्छा विकल्प है। इसमें आप स्टोन वर्क और मदर ऑफ पर्ल डिजाइन वाला बोरला टीका भी ट्राई कर सकती हैं। यह राजस्थानी ट्विस्ट के साथ आता है लेकिन आप इसे किसी भी आउटफिट के साथ आसानी से पहन सकती हैं।
डिफरेंट लुक लेना चाहती है तो ट्राई करें यह मांग टिका डिजाइन, लगेगा आपका लुक बेहद शानदार
Read also :- Latest Bridal Lehenga 2024 :ब्राइडल लुक में लगा देंगे चार चांद लगाएंगे ये लेटेस्ट लहंगे के डिजाइन
मांग टीका फ्लोरल डिज़ाइन-
अगर आपको अपने छोटे माथे पर पहनने वाला फ्लोरल डिज़ाइन पसंद है, तो आप इसे भी आज़मा सकती हैं। इस डिजाइन का मांग टीका काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है। यह छोटा और सरल भी है. इसे आप साड़ी, सूट या किसी भी एथनिक वियर के साथ आसानी से ट्राई कर सकती हैं।
चांद बाली डिज़ाइन मांग टीका –
बाजार में आपको अलग-अलग मांग टीका डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। जिन्हें आप अपने आउटफिट के साथ मैच करके पहन सकती हैं। आप मांग टीका द्वारा डिजाइन की गई चांदबाली भी आसानी से लगा सकती हैं। इसमें आपको कई डिजाइन मिलेंगे.
Read also :- आप के लुक में लगा देंगे चार चांद लगाएंगे देखिए , ये लेटेस्ट इयररिंग्स के डिजाइन
Leave a comment