एनएचएआई की लापरवाही से वाहन चालकों में रोष
Accident: मुलताई। अमरावती रोड के पास फोरलेन पर सीमेंट कांक्रिट मार्ग एवं डामरीकृत मार्ग के बीच बड़ी दरार पड़ गई है जिससे कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। लंबे समय से पड़ी दरार धीरे धीरे बढ़ती जा रही है लेकिन एनएचएआई द्वारा इस पर ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे वाहन चालकों में रोष व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमरावती मार्ग के पास पड़ी रोड पर दरार से पूर्व में कई दो पहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। रात में दरार नजर नही आने से अचानक दो पहिया वाहन स्लिप हो जाते हैं। वाहन चालकों ने बताया कि पहले दरार बड़ी नही थी लेकिन अब धीरे धीरे बढ़ती जा रही है जिससे भविष्य में गंभीर दुर्घटना हो सकती है। इधर जानकारों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी एवं तेज गति से वाहन चलते हैं जिससे बड़ी दुर्घटना से इंकार नही किया जा सकता। बताया जा रहा है कि उक्त मार्ग पर लगातार मरम्मत का कार्य चलने के बावजूद बड़ी दरार की अनदेखी एनएचएआई द्वारा की जा रही है। यहां उल्लेखनीय है कि मुलताई के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही है। इन दुर्घटनाओं में अनेक लोगों की मौतें हो चुकी है। दुर्घटनाओं से सबक लेकर रोड की मरम्मत तो दूर एनएचएआई द्वारा बड़ी दरार पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।
Leave a comment