Friday , 2 January 2026
Home Uncategorized Accident: भीषण हादसा : ट्राले ने 10 गायों को कुचला, 9 की मौत, चालक गिरफ्तार
Uncategorized

Accident: भीषण हादसा : ट्राले ने 10 गायों को कुचला, 9 की मौत, चालक गिरफ्तार

भीषण हादसा : ट्राले ने 10 गायों को कुचला

Accident: पाथाखेड़ा । जिले के बगडोना क्षेत्र में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। बोहरा कॉम्प्लेक्स के पास पुराने पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर बैठी गायों को एक तेज़ रफ्तार ट्राले ने बेरहमी से कुचल दिया। रात करीब 11:30 बजे हुई इस घटना में 10 मवेशी चपेट में आ गए। घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है।

घटना का मंजर भयावह

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्राले की रफ्तार इतनी तेज़ थी कि चालक मवेशियों को बचाने का प्रयास तक नहीं कर सका। हादसे के बाद सड़क पर खून और मवेशियों के शव बिखरे पड़े थे। यह दृश्य देखकर मौके पर पहुंचे लोग भावुक और आक्रोशित हो उठे।

9 मवेशियों की मौत

इस हादसे में 8 गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को घोड़ाडोंगरी गौशाला भेजा गया, जहां इलाज के दौरान एक और गाय ने दम तोड़ दिया। अब तक 9 मवेशियों की मौत हो चुकी है। सतपुड़ा बायोडायवर्सिटी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष आदिल खान वेटनरी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और घायल पशु का प्राथमिक उपचार किया।

चालक गिरफ्तार, ट्राला जब्त

टीआई जयपाल इवनाती ने बताया कि हादसे के बाद ट्राले के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और वाहन जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लोगों का गुस्सा, प्रशासन पर सवाल

घटना के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि कलेक्टर ने दो सप्ताह पहले आवारा मवेशियों की धरपकड़ के निर्देश दिए थे, लेकिन नगर पालिका ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसी लापरवाही के कारण सड़क पर बैठने वाले मवेशियों की समस्या बढ़ती जा रही है और हादसे लगातार हो रहे हैं।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Political review: कब होगी रेलवे की नजरें इनायत बैतूल जिले पर

प्रदेश के अन्य जिलों में ट्रेनों के स्टापेज पर हो रहे आदेश...

Increase: कमर्शियल गैस सिलेंडर 111 रुपये महंगा, 28 महीनों की सबसे बड़ी बढ़ोतरी

Increase:नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत आम लोगों और कारोबारियों के लिए...

Loss: घटिया कोयला आपूर्ति से पावर प्लांटों को भारी नुकसान

रेजिडेंट ऑफिसर की साठगांठ का खुलासा, प्रतिमाह करोड़ों की चपत Loss: भोपाल।...

Havoc: दूषित पानी से हाहाकार: मौतों का आंकड़ा 15 पहुंचा, 201 मरीज अस्पतालों में भर्ती

Havoc:इंदौर। शहर में दूषित पानी के कारण फैली बीमारी ने गंभीर रूप...