ग्राम महूपानी के पास बड़ा हादसा, दो युवक गंभीर घायल
Accident: बैतूल। बैतूल जिले के चिचोली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महूपानी के पास गुरुवार–शुक्रवार की दरम्यानी रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रपटे में पलट गई, जिससे कार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब 2 बजे की है। इंदौर से छिंदवाड़ा जा रही कार का चालक अचानक नींद की झपकी लगने से वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। कार सीधे रपटे में जा गिरी और पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घायलों की पहचान
इस दुर्घटना में घायल युवकों की पहचान
- सचिन पिता आत्माराम चोरी (25 वर्ष), निवासी छिंदवाड़ा
- उदय पिता संतोष सोनी (22 वर्ष), निवासी छिंदवाड़ा
के रूप में हुई है। घायलों ने बताया कि वे इंदौर से खंडवा होते हुए छिंदवाड़ा जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
स्थानीय लोगों ने की मदद
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से बाहर निकाला। देर रात राहगीरों की मदद से दोनों को तत्काल बैतूल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और वाहन दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
Leave a comment