तीन छोटे बच्चों के सिर से उठा मां का साया
Accident: बैतूल। जिले के भीमपुर क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। शुक्रवार सुबह तीन महीने के मासूम बेटे को पास बैठाकर बर्तन मांज रही एक महिला को जहरीले सांप ने डस लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद तीन छोटे बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया है। मृतिका की पहचान गुलहर ढाना गांव निवासी 25 वर्षीय जयवती बर्डे के रूप में हुई है। वह अपने पति राकेश बर्डे और तीन बच्चों के साथ रहती थी।
बर्तन मांजते वक्त हुआ हादसा
मृतका के पति राकेश बर्डे ने बताया कि शुक्रवार सुबह जयवती घर के बाहर बर्तन मांजने के लिए बैठी थी। उसका तीन महीने का बेटा भी पास में ही था। इसी दौरान अचानक कहीं से एक जहरीला सांप आया और जयवती को डस लिया। सांप काटने के बाद पास ही एक गड्ढे में घुस गया। जयवती के शोर मचाने पर परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे।
इलाज के दौरान बिगड़ी हालत
परिजन जयवती को तत्काल भीमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने करीब आधे घंटे तक इलाज किया। लेकिन जहर तेजी से शरीर में फैल चुका था। जयवती ने परिजनों को बताया कि उसके गले में कुछ अटकने जैसा महसूस हो रहा है और आंखों के सामने अंधेरा छाने लगा है। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे बैतूल जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी सांसें थम गईं। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रेस्टोरेंट में काम करता है पति
मृतका का पति राकेश बर्डे चिचोली क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट में काम करता है। जयवती अपने पीछे तीन छोटे बच्चों को छोड़ गई है, जिनमें एक तीन महीने का दुधमुंहा बच्चा भी शामिल है, जो घटना के समय मां के पास ही मौजूद था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। गांव में इस हादसे के बाद शोक का माहौल है।
साभार…
Leave a comment