Accident averted: कटनी | कटनी कलेक्ट्रेट में मंगलवार की जनसुनवाई के दौरान एक बड़ा हादसा होने से टल गया। स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के धुरी गांव निवासी मजदूर भारत पटेल ने कलेक्टर केबिन के बाहर अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेलकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद लोगों और कर्मचारियों ने तुरंत युवक को पकड़कर आग लगाने से रोक दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर जिला अस्पताल भेजा गया।
पीड़ित का आरोप — “एक साल से न्याय की गुहार, सिर्फ आश्वासन”
भारत पटेल ने बताया कि
- 23 दिसंबर 2024 को गांव के कुछ दबंगों ने पुलिस की मौजूदगी में उससे मारपीट की थी।
- गंभीर चोट लगने के कारण वह लगातार इलाज करवा रहा है, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते आगे उपचार संभव नहीं।
- सरकारी अस्पताल में भी उचित इलाज नहीं मिल रहा।
उसका कहना है कि जनसुनवाई में वह एक साल से न्याय की मांग कर रहा है, लेकिन हर बार केवल आश्वासन मिलता है।
आज कलेक्टर को घटना बताने के बाद भी उसे जिला अस्पताल में इलाज कराने की सलाह दी गई, जिससे वह नाराज होकर आत्मदाह की कोशिश करने लगा।
कलेक्टर ने कहा — “डॉक्टर को तुरंत बुलाया था”
कलेक्टर आशीष तिवारी ने बताया—
- फरियादी ने स्वास्थ्य समस्या बताई थी।
- मैंने जिला अस्पताल की टीम को निर्देश देकर ऑर्थोपेडिक सर्जन का अपॉइंटमेंट तक फिक्स कराया।
- इसके बावजूद बाहर निकलते ही उसने यह कदम उठाया।
कलेक्टर ने कहा कि युवक को अस्पताल भेज दिया गया है और उसका इलाज जारी है।
SP का बयान — “शिकायत की जांच होगी”
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने कहा कि
पीड़ित की शिकायतों की पूरी सुनवाई की गई है।
अगर किसी तरह का पक्षपात या लापरवाही पाई जाती है, तो कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद कलेक्ट्रेट में अफरा-तफरी
इस आत्मदाह प्रयास के बाद पूरा कलेक्टोरेट परिसर कुछ देर तक तनावपूर्ण रहा। लोगों में जनसुनवाई प्रक्रियाओं की प्रभावशीलता पर भी सवाल उठने लगे।
साभार….
Leave a comment