Accidents: बैतूल। जिले के सिंगानवाड़ी क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक तेज रफ्तार स्कूल बस ने किसान को टक्कर मार दी। हादसे में किसान करीब 20 फीट तक घसीटता चला गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल किसान को प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर रेफर किया गया है।
घटना उस समय हुई जब मुन्ना वर्मा नामक किसान खेत से लौटते हुए अपनी बाइक से सड़क पार करने के लिए हाईवे के डिवाइडर के पास खड़ा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज गति से आ रही थी और चालक ने सड़क किनारे खड़े किसान पर ध्यान नहीं दिया, जिससे बस ने उसे टक्कर मार दी।
हादसे के बाद किसान करीब 20 फीट तक बस के साथ घसीटता चला गया। घटना स्थल के पास स्थित संदीप पानकर के ढाबे पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायल किसान को बस के नीचे से बाहर निकाला और इलाज के लिए बड़ोरा स्थित गुरुकृपा अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद रात में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए नागपुर रेफर कर दिया गया।
डॉक्टरों के अनुसार किसान के पैर में फ्रैक्चर है और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस मामले में टीआई अंजना धुर्वे ने बताया कि अभी तक अस्पताल या घायल किसान के परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत न मिलने के कारण पुलिस द्वारा फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ।
Leave a comment